
Betul News: बैतूल पुलिस ने 2 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी नंदू मर्सकोले को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। नंदू पर 19 अगस्त को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की थी।
नाबालिग से छलपूर्वक दुष्कर्म का मामला
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था।
यह भी पढ़े- मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
मजदूरी कर रहा था आरोपी, सूचना मिलने पर हुई गिरफ्तारी
हाल ही में पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रायसेन जिले में मजदूरी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एसआई दिनेश कुमार, एएसआई जगदीश रैकवार और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की। टीम ने रायसेन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।