Saturday, September 13, 2025

Betul Crime News: चार साल का बच्चा चमत्कारिक ढंग से बचा, कार गुजरी फिर भी खरोंच तक नहीं

Betul Crime News: बैतूल जिले के चंद्रशेखर वार्ड में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक चार साल के बच्चे पर कार का पिछला पहिया चढ़ गया, लेकिन भगवान की कृपा से बच्चा मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गया। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पास के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिससे पुलिस ने कार की पहचान कर ली।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार पहले पीछे हटती है और थोड़ी देर के लिए रुक जाती है। इस दौरान आयांश यादव साइकिल पर खेलता नजर आता है। एक महिला, जो दो बच्चों के साथ थी, उससे कुछ बात करती है और फिर कार में बैठ जाती है। कुछ देर बाद कार आगे बढ़ती है और इस बीच आयांश कार के नीचे आ जाता है। लेकिन तुरंत ही वह उठता है और बैठ जाता है। इसके बाद एक महिला उसे उठाकर वहां से ले जाती है।

मां ने बताया कैसे हुआ हादसा

बच्चे की मां पुष्पलता यादव ने बताया कि उनका बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था, लेकिन साइकिल फिसलने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा था। कार चालक ने बच्चे को देखा था और कार में बैठी महिला ने भी उसे किनारे हटने को कहा था। इसके बावजूद, कार बच्चे के ऊपर से निकल गई। भगवान की कृपा से बच्चा सुरक्षित बच गया। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसकी जांच हुई और उसके पैर में हल्की चोट पाई गई। उसकी पैंट पर कार के पहिये के निशान भी मिले हैं।

पुलिस की कार्रवाई

बैतूल कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि यह हादसा दोपहर में हुआ, जब बच्चा सड़क पर साइकिल चला रहा था। यह हादसा अज्ञात कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ। गनीमत रही कि बच्चा पूरी तरह से कार के नीचे नहीं आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली गई है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img