Hindi

भोपाल के बड़ा तालाब में युवक के पेशाब करने का video हुआ वायरल, भोपाल नगर निगम की टीम कार नंबर से पहुंची आरोपी तक

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर स्थित बड़े तालाब में एक लड़के द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है 42 सेकंड के इस वीडियो में लड़का मोबाइल पर बात करते हुए तालाब में पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है इस घटना को रोड से जा रहे लोगो ने कमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया है यह घटना गुरुवार रात की है इसके बाद शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कार की नंबर से लड़के तक पहुंचे और 5 हजार का जुर्माना लगाया और FIR दर्ज के लिए थाने में आवेदन दिया। नगर निगम की टीम ने कार के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की। युवक सीहोर का रहने वाला बताया जा रहा है। नगर निगम ने युवक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और उसके खिलाफ कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े- बाबा महाकाल धाम में तेज बारिश की वजह से गिरी एक दीवार, 2 लोगो की मौत कई लोग मलबे में दबे

घटना वाले दिन कार मालिक ने किसी और को दी थी कार

इस घटना में नजर आयी कार मालिक अमित के घर पहुंची निगम टीम को बताया कि 26 सितंबर को उसने किसी और को कार चलाने के लिए दी थी।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश सरकार ने नवरात्र में दुर्गा पंडालों के लिये जारी की गाइडलाइन, इस आदेश का पालन न करने पर होगी FIR

शर्मनाक हरकत देख सांसद आलोक शर्मा ने नाराजगी जताई

सांसद आलोक शर्मा ने भी नाराजगी जताई। सार्वजनिक स्थान पर टायलेट करने वाले की शर्मनाक हरकत को लेकर सांसद आलोक शर्मा ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गौरवशाली और महान राजा भोज की प्रतिमा के सामने खुले में पेशाब करने वाले युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इसके लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button