Hindi

Barwani News: ग्राम नरावला में मल्टीपर्पज प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक का हुआ आयोजन

राजपुर बड़वानी : संवाददाता विजय रोमड़े की रिपोर्ट के अनुसार, आज ग्राम नरावला में मल्टीपर्पज प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड दानोद की एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े- भोपाल के बड़ा तालाब में युवक के पेशाब करने का video हुआ वायरल, भोपाल नगर निगम की टीम कार नंबर से पहुंची आरोपी तक

इस महत्वपूर्ण बैठक में कई मुख्य अतिथियों शामिल थे जिनमें श्री तुलसीराम पटेल, शाखा प्रबंधक जगदीश सेन, सलाक राम धनगर, भागा भाई पटेल, भानलाल अगलेचा और आसाराम यादव जैसे प्रमुख उपस्थित रहे। इसके अलावा, शाखा प्रबंधक निशा खन्ना भी बैठक में मौजूद रहीं।

सहकारी समिति के कर्मचारी रमेश मुजालदे, संतोष ठक्कर, जय भाई, रवि भाई, परवट भाई, कमल भाटी, महेश यादव और हेमंत के साथ सभी समिति सदस्यों, किसानों और संस्थागत कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।

यह भी पढ़े- बाबा महाकाल धाम में तेज बारिश की वजह से गिरी एक दीवार, 2 लोगो की मौत कई लोग मलबे में दबे

बैठक का उद्देश्य ग्रामीण किसानों को दी जा रही सुविधाओं और सहकारी समितियों द्वारा दिए जा रहे क्रेडिट लाभों पर विचार करना था। किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी गहन चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *