Hindi

Dewas News: अमलतास अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

Dewas News/संवाददाता राम मीणा:- अमलतास अस्पताल 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एड्स दिवस मना रहा है। जिसमे पोस्टर मेकिंग ,नुक्कड़ नाटक से एचआईवी के संक्रमण की जानकारी ,नारा लेखन प्रतियोगिता एवं 30 नवंबर एड्स जागरूकता दिवस पर व्याख्यान माला जिसमें एचआईवी की भ्रांतियों को ख़त्म करने एवं इसके लक्षण , उपचार हेतु सुझाव दिए गए | आयोजन में अमलतास अस्पताल के चिकित्सक , पीजी डॉक्टर्स, अमलतास इंस्टिट्यूट के समस्त छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे | मेडिकल छात्रों ने अपने पोस्टर और चित्रों में एड्स के कारण, लक्षण और निवारण के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़िए :- सर्दी की राजा है ये एकमात्र जड़, दांतो और हड्डियों के लिए संजीवनी खरीदने के लिए टूट पड़ते है लोग

व्याख्यान में डॉ. संगीता तिवारी द्वारा इस महामारी के संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमे एचआईवी से संबंधित कलंक को समाप्त करने के सुझाव के बारे में बताया उससे जुड़े सवाल निवारण एच आई वी टेस्ट की महत्वता के बारे में बताया हर व्यक्ति को एच आई वी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए उन्होंने लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने और उन्हें इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *