Saturday, July 12, 2025

ग्वालियर में सरेआम बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मारपीट के बाद मचा हड़कंप

Gwalior News: ग्वालियर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं डरते। हाल ही में एक घटना में, बदमाशों ने एक पुलिस ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- MP TET 2024: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन और जाने पूरी जानकरी

पुलिस ASI के साथ मारपीट की घटना

मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में रहने वाले ब्रजेश यादव (38), जो कि पुलिस विभाग में ASI हैं, वर्तमान में निलंबित हैं। रविवार को ब्रजेश यादव अपने घर के पास स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में चेतन पांडे, प्रियांशु दुबे, सत्याम दुबे और उनके 5-6 साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब ब्रजेश ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

बेसबॉल बैट से की पिटाई

हमलावरों ने पहले लोहे की रॉड से ASI के सिर पर वार किया और फिर बेसबॉल बैट से बेरहमी से पीटा। इसी बीच एक हमलावर ने पिस्तौल से गोली चलाई, जो ASI की कमर के पास से छूकर निकल गई। मारपीट होता देख कुछ लोग बचाने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमकाया और वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़े- महिला तहसीलदार ने कलेक्टर और SDM पर लगाये गंभीर आरोप, 6 साल के बीमार बेटे से मिलने की भी नहीं मिल रही अनुमति

अस्पताल में चल रहा है ASI का इलाज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ASI को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल ASI के परिवार ने बताया कि सुबह प्रियांशु दुबे की मां हेमलता ने धमकी दी थी कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। उसी शाम प्रियांशु और उसके साथी ASI को आधे मौत के घाट उतारने की कोशिश में जुट गए।

सड़क के कुत्ते को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ASI के बेटे को एक सड़क के कुत्ते ने काट लिया था। इससे नाराज होकर ASI ने उस कुत्ते को पीटा। इस पर पड़ोस में रहने वाले चेतन और प्रियांशु ने रोकने की कोशिश की, जिस कारण दोनों के बीच बहस हो गई। तब से इनके बीच मनमुटाव चल रहा था। होली के बाद भी चेतन और प्रियांशु ने ASI पर गोली चलाई थी। उस मामले में केस दर्ज हुआ था और शायद इसी रंजिश के कारण उन्होंने फिर से हमला कर दिया।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img