Thursday, September 11, 2025

किसानों को समय पर खाद न मिलने से हो रहे परेशान, अफसरों पर दुर्व्यवहार का आरोप

Morena News: किसानों को समय पर खाद न मिलने से हो रहे परेशान, अफसरों पर दुर्व्यवहार का आरोप। मुरैना जिले में किसान खाद के लिए भटक रहे हैं क्योंकि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही। लाइन में खड़े किसानों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं सामने आई हैं। खाद वितरण अधिकारियों पर किसानों से धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़े- ग्वालियर बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक दूसरी बस को भी नुकसान

किसानों ने यह शिकायत जौरा विधायक पंकज उपाध्याय से की, जिसके बाद विधायक ने सोमवार को जौरा खाद वितरण केंद्र पर धरना दिया। किसानों की मांग है कि खाद वितरण केंद्रों पर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी हो ताकि सभी को नियम अनुसार खाद मिल सके। विधायक पंकज उपाध्याय ने इस मामले में मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना से फोन पर बात की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन दिनों में जिले के सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।

यह भी पढ़े- उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर शुरू हुई उमीदवारो की चर्चा

वहीं, क़िरा से उपज मंडी मुरैना के खाद वितरण केंद्र पर किसानों और अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसान न केवल समय पर खाद से वंचित हो रहे हैं, बल्कि अधिकारियों से फटकार भी झेल रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img