Wednesday, July 9, 2025

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्कॉर्पियो से अवैध शराब और कट्टा कारतूस बरामद, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्कॉर्पियो से अवैध शराब और कट्टा कारतूस बरामद, दो आरोपी हुए गिरफ्तार। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में शनिवार शाम को जानकारी देते हुए टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि मोहनगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में अवैध शराब लाई जा रही है। इस पर मोहनगढ़ पुलिस को निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने दीगौरा से आ रही एक कार को घेरकर रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। जब दोनों से नाम और पते पूछे गए, तो चालक ने अपना नाम मजबूती सिंह और दूसरे ने पुष्पेंद्र यादव बताया। तलाशी लेने पर मजबूती सिंह के पास से 315 बोर की देसी पिस्तौल और उसके साथी के पास से 315 बोर के जिंदा कारतूस मिले। गाड़ी की जांच करने पर उसमें 30 पेटी देसी शराब पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़े- किसानों को बारिश आने से फसल पर भारी नुकसान, उचित मुआवजा मिलने की उम्मीद

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध देसी शराब का कारोबार कर रहे थे। उनके बारे में पहले भी जानकारी मिलती रही थी, लेकिन वे हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलते थे। इस बार पुलिस ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 30 पेटी शराब और देसी पिस्तौल के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी मजबूती सिंह यादव लिधोरा थाना क्षेत्र के उदयपुरा का निवासी है.

यह भी पढ़े- विजयादशमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन, अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक

जबकि दूसरा आरोपी पुष्पेंद्र यादव जटारा थाना क्षेत्र के मुहारा का निवासी है। दोनों के खिलाफ कई मामलों में अवैध शराब का कारोबार करने की जानकारी है। उनके पास से जब्त शराब, अवैध पिस्तौल, कारतूस और स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img