Saturday, July 5, 2025

मध्यप्रदेश के टिकरी में मां दुर्गा विसर्जन में नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

Sidhi News: मध्यप्रदेश के टिकरी में मां दुर्गा विसर्जन में नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत। सीधी जिले के टिकरी गांव में माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद वह स्नान करने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन नदी की तेज धारा में बह जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, आस-पास के लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़े, लेकिन युवक का शव नहीं मिल पाया। बाद में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:30 बजे युवक का शव बाहर निकाला।

यह भी पढ़े- रतन टाटा के बाद सौतेले भाई नोएल संभालेंगे टाटा ट्रस्ट, पारसी समुदाय की पसंद कहा- मैं विरासत को आगे बढ़ाऊंगा

मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने गया था युवक

यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। परासी गांव निवासी 22 वर्षीय रिंकू यादव माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद शाम 6 बजे नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। लगभग 3 घंटे की तलाश के बाद, एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से उसका शव रात 9:30 बजे के बाद निकाला गया।

यह भी पढ़े- माता मंदिर में सिर चढ़ाने की कोशिश, युवक ने ब्लेड से काटी अपनी गर्दन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

एसडीआरएफ की मदद से मिला शव

टिकरी चौकी प्रभारी एएसआई प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम के पहुंचने के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के पिता भाईलाल यादव को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे और शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img