Friday, July 11, 2025

विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जताया जान का खतरा, एसपी से सुरक्षा की मांग

MP News: विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जताया जान का खतरा, एसपी से सुरक्षा की मांग। विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जुड़ा एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने अपनी जान को खतरा बताया है। इस संबंध में उन्होंने श्योपुर जिले के एसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। वहीं, श्योपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने भी एसपी से शिकायत की है और मुकेश मल्होत्रा की सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि बीजेपी ने यहां से मंत्री रामनिवास रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होना है।

यह भी पढ़े- शिवराज की बुधनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार का विरोध, कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी- उम्मीदवार नहीं बदला तो परिणाम भुगतने को रहे तैयार

अतुल चौहान ने बताया डाकुओं का डर

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने विजयपुर में डाकुओं के डर का जिक्र किया है। उनका कहना है कि श्योपुर जिला और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र जंगल से घिरे इलाके में आता है। ऐसे में उपचुनाव की तैयारियों के बीच डर का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी यहां डाकुओं को बुलाया गया था, और इस बार भी उपचुनाव के दौरान डाकुओं का डर बना हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए उन्होंने एसपी से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

श्योपुर एसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर श्योपुर जिले के एसपी वीरेंद्र जैन ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। एसपी ने कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। अगर व्यक्तिगत सुरक्षा की आवश्यकता होगी तो नियमों के अनुसार जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। पुलिस उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने विजयपुर के 97 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में 7 IPS अफसरों का तबादला, मुख्यमंत्री के OSD समेत इंदौर पुलिस कमिश्नर बदले

25 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 25 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मुकेश मल्होत्रा बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं। 2023 के चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 44 हजार वोट मिले थे। इस बार कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img