Thursday, June 19, 2025

नीमच के पटवारी ने भूमि विभाजन के नाम पर मांगी रिश्वत, उज्जैन लोकायुक्त ने 7 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा

Ujjain News: नीमच के एक पटवारी के खिलाफ भूमि विभाजन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त को की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने नीमच पहुंचकर पटवारी को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़े- विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जताया जान का खतरा, एसपी से सुरक्षा की मांग

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान ने बताया कि नीमच के नयागांव के गांव घुसंडी निवासी पारसमल शर्मा ने 16 अक्टूबर को कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता अपनी जमीन तीन भाइयों के बीच विभाजित करना चाहते हैं। इसके लिए हल्का नंबर-5 के पटवारी दिलीप चौधरी से संपर्क किया गया। पटवारी ने आवेदन के नाम पर 2 हजार रुपये लिए और कहा कि 25 हजार रुपये रिश्वत के रूप में देने होंगे। पटवारी ने 11 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे और अब शेष राशि की मांग कर रहा था। पारसमल शर्मा की शिकायत की पुष्टि की गई, जिसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की सच्चाई सामने आई।

यह भी पढ़े- शिवराज की बुधनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार का विरोध, कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी- उम्मीदवार नहीं बदला तो परिणाम भुगतने को रहे तैयार

लोकायुक्त टीम ने रची जाल

इंस्पेक्टर दीपक शेजवार के साथ नीमच पहुंचकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। पारसमल को 7 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर देकर गांव घुसंडी के पंचायत कार्यालय भेजा गया। कार्यालय में पटवारी दिलीप ने रिश्वत की रकम ली और अपनी जेब में रख ली। शिकायतकर्ता के इशारे पर टीम ने कार्यालय में जाकर पटवारी को पकड़ लिया। जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए, तो रिश्वत का रंग निकल आया। मौके पर पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hot this week

महिलाओ को हर महीने मिलेंगे 5000 रूपये, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार राज्य...

Topics

महिलाओ को हर महीने मिलेंगे 5000 रूपये, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार राज्य...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img