Friday, November 21, 2025

स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिग में प्रथम स्थान पाने की जादोजोहड़,वार्डवार अभियान चलाकर जनता को किया जाकरूक

गुड्डू कावले पांढुरना: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत श्री अजयदेव शर्मा कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय निकाय के अधिकारीयों की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की टुलकिट अनुसार जमिनी स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।अभियान वार्डवार चलाये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में बुधवार को प्रातः 6:30 बजे स्थान जय स्तंभ चौक से मेघनाथ वार्ड गल तक सघन सफाई अभियान चलाया गया। उसके उपरांत मेघनाथ वार्ड गल तक पर सफाई मित्रों का फुल माला से सम्मान किया गया, इस सघन अभियान के दौरान श्री प्रमोद सातपुते, अनिता कामडे द्वारा स्वच्छता के संबंध में अपना अभिमत दिया गया एवं नगरीय स्वच्छता के लिये आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

image 186
स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिग में प्रथम स्थान पाने की जादोजोहड़,वार्डवार अभियान चलाकर जनता को किया जाकरूक 1

यह भी पढ़े- नीमच के पटवारी ने भूमि विभाजन के नाम पर मांगी रिश्वत, उज्जैन लोकायुक्त ने 7 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा

सफाई कार्य में जनता की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिये जनता की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री वानोडे सर बीईओ पांढुर्णा एव श्री संजय कवडे स्वच्छता निरिक्षक ने अपने भाषण में अभियान का मुख्य उदेश्य प्रत्येक नागरिकों को सफाई के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने एवं अपने घरों एवं कार्यक्षेत्र के परिसर को साफ-सुथरा रखने व घरों से निकलने वाले गिले एवं सुखे कचरे को अलग-अलग कर कचरा गाडी में डालने पर प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़े- विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जताया जान का खतरा, एसपी से सुरक्षा की मांग

सफाई मित्रो का किया सम्मान

सफाई मित्र श्रीमती पप्पुबाई चौहान, श्रीमती गौरीबाई डागोरीया, श्री बंटी मोगरे, श्री गणेश खरे, श्री अशोक बासकवरे का स्वागत सत्कार फुलमाला से किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री मदनजी भांगे, स्वा. सभापती. न.पा.प. पांढुर्णा समस्त जनप्रतिनिधी, सभापतीगण, पार्षदगण, श्री मनोजकुमार लोधी, सहा. लेखाधिकारी, श्री संजय कवडे, सेवानिवृत्ति शिक्षक अनिल सांबारे शिक्षा विभाग, महिला बालविकास के कार्यकर्ता एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसिडर उपस्थित थे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img