Saturday, November 15, 2025

पांढुर्णा जिले में सर्व-सुविधा औद्योगिक इकाई स्थापित करने की मंशा से सामने आए शहर के 41औद्योगपति ने मांगी शासन से जमीन

Pandhurna News: पांढुर्णा जिले में सर्व-सुविधा औद्योगिक इकाई स्थापित करने की मंशा से सामने आए शहर के 41औद्योगपति ने मांगी शासन से जमीन। कृषि क्षेत्र पर आधारित पांढुरना जिला की आय अब औद्योगिक इकाईयां नागपुर सड़क पर स्थित ग्राम के मोरड़ोगरी से भूली की ओर जाने वाली शासकीय भूमि पर नया सर्व-सुविधा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कर शहर के 41औद्योगपति ने लघु औद्योग भारती इकाई द्वारा जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा को ज्ञापन सौप कर शासकीय जमीन की मांग की है। ज्ञापन द्वारा बताया की पांढुरना जिले में नये उद्योगो की स्थापना के लिए सर्व-सुविधा युक्त औद्योगिक क्षेत्र शासन की मंशा अनुरूप शासकीय जमीन पर स्थापित करने की मांग की है।

image 187
पांढुर्णा जिले में सर्व-सुविधा औद्योगिक इकाई स्थापित करने की मंशा से सामने आए शहर के 41औद्योगपति ने मांगी शासन से जमीन 1

यह भी पढ़े- स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिग में प्रथम स्थान पाने की जादोजोहड़,वार्डवार अभियान चलाकर जनता को किया जाकरूक

क्षेत्र के उद्यमियो द्वारा लघु उद्योग भारती, ईकाई के सदस्यो ने को आवेदन मोरडोगरी स्थित खसरा क्रमांक 280/1 रकबा 136360 हेक्टर पर नये औद्योगीक क्षेत्र को सर्वसुविधा युक्त उपयोगी जमीन है।इस क्षेत्र में ग्राम मोरडोगरी नया प्रौधोगिक क्षेत्र स्थापित होने से पांढुरना जिला के लोगो के लिए रोजगार मिलेगा जहा लगभग-40-45 नये उद्योग स्थापित होगे जिसस लगभग आम जानो को पूर्णतः मिलेगा नया औधोगीक क्षेत्र स्थापित कर सहयोग के साथ जमीन की मांग की है।ज्ञापन सौंपने लघु औद्योग भारती इकाई पांढुरना के सरंक्षक सुभाष बुधराजा, नितिन बहने, पियूष चोलेरा, विक्रम मूलक,प्रकाश शाह,आशीष पराये उपस्थित थे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img