Friday, June 27, 2025

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में BALB और BSc एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए CUET देना जरुरी, जानें नए नियम

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU) ने 2025-26 के सेशन के लिए अपने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (UTD) में चलने वाले 70 से ज्यादा कोर्सेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार BU के BA LLB और BSc एग्रीकल्चर कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना ज़रूरी होगा। वहीं, UTD में चलने वाले ज्यादातर कोर्सेज में CUET और नॉन-CUET (जिन्होंने CUET-UG और PG नहीं दिया है) दोनों तरह के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। इस बार 75% सीटें नॉन-CUET और 25% सीटें CUET स्टूडेंट्स के लिए रिज़र्व रहेंगी।

यह भी पढ़िए :- गर्मी की छुट्टियों के मजे लूटने चल रही समर स्पेशल ट्रैन, देखे रूट और टाइमिंग

12वीं के रिजल्ट के बाद तुरंत शुरू होगा प्रोसेस

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि 12वीं के रिजल्ट आते ही रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। खासकर UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए, MP बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

PG कोर्सेज में भी नॉन-CUET को मिलेगी ज़्यादा तरजीह

पिछले कुछ सालों में CUET स्कोर के बेस पर पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में उतने एडमिशन नहीं हुए हैं। यूनिवर्सिटी में ज्यादातर स्टूडेंट्स नॉन-CUET कैटेगरी से अप्लाई करते हैं, इसलिए PG कोर्सेज की भी 75% सीटें नॉन-CUET स्टूडेंट्स के लिए रिज़र्व कर दी गई हैं।

UG थर्ड ईयर का रिजल्ट टाइम पर करना होगा जारी

यूनिवर्सिटी के सामने सबसे बड़ी चुनौती UG थर्ड ईयर का रिजल्ट टाइम पर जारी करना है, ताकि नॉन-CUET स्टूडेंट्स समय पर अप्लाई कर सकें। अगर ये प्रोसेस लेट हुआ, तो एडमिशन में दिक्कतें आ सकती हैं।

यह भी पढ़िए :- UPI सर्वर डाउन! Paytm, PhonePe, GPay बंद होने से यूजर्स हैरान-परेशान

एडमिशन कमेटी की को-ऑर्डिनेटर, प्रो. रूचि घोष दस्तीदार ने बताया कि 25% सीटें CUET देने वाले स्टूडेंट्स के लिए और 75% सीटें नॉन-CUET स्टूडेंट्स के लिए होंगी। कुछ कोर्सेज जैसे BA LLB और एग्रीकल्चर में एडमिशन सिर्फ CUET के ज़रिए ही होगा, क्योंकि इन कोर्सेज के लिए ज़्यादा एप्लीकेशन आती हैं।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img