Friday, July 11, 2025

UPI सर्वर डाउन! Paytm, PhonePe, GPay बंद होने से यूजर्स हैरान-परेशान

शनिवार को पूरे देश में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) में बड़ी गड़बड़ हो गई, जिसकी वजह से डिजिटल पेमेंट एकदम रुक गया। लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताते रहे।

यह भी पढ़िए :- भोपाल में खुला नया Cinepolis,अब पिक्चर देखने का मज़ा होगा और भी धांसू

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक, Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े-बड़े ऐप्स से पेमेंट नहीं हो पा रहा था। Downdetector नाम की वेबसाइट पर तो शिकायतों की बाढ़ आ गई। इस वेबसाइट के हिसाब से दोपहर 1 बजे के आसपास 2,300 से ज़्यादा लोगों ने शिकायत की। करीब 81% लोग पेमेंट करने में दिक्कत बता रहे थे, जबकि 17% फंड ट्रांसफर में और 2% शॉपिंग में परेशानी झेल रहे थे।

खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से कोई official जवाब नहीं आया था। आपको बता दें कि इंडिया में डिजिटल बैंकिंग के आने के बाद से ज़्यादातर लोग इन्हीं ऐप्स पर डिपेंड हो गए हैं। छोटे से लेकर बड़े पेमेंट तक सब इन्हीं ऐप्स से हो रहे हैं।

यूजर्स का कहना है कि डिजिटल पेमेंट शुरू होने के बाद से उन्होंने कैश रखना बंद कर दिया था, लेकिन जब भी UPI बंद होता है, उनकी मुसीबत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़िए :- MP विंध्य पर्वतमाला में मिले पत्थर के करीब डेढ़ लाख साल पुराने औजार,लैब में होगी जाँच-पड़ताल

NPCI बोला – काम चल रहा है!

NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने कहा है कि गड़बड़ी को ठीक करने का काम चल रहा है और उम्मीद है कि थोड़ी देर में सब ठीक हो जाएगा। यूजर्स को सलाह दी गई है कि जब तक UPI पूरी तरह से ठीक नहीं होता, तब तक वो पेमेंट के दूसरे तरीके इस्तेमाल करें।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img