हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

भोपाल में खुला नया Cinepolis,अब पिक्चर देखने का मज़ा होगा और भी धांसू

इंडिया की पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी, Cinepolis, जो अपने शानदार मूवी एक्सपीरियंस के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है, उसने अब भोपाल में अपना नया 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोल दिया है। ये नया मल्टीप्लेक्स आपको बंसल प्लाजा मॉल में मिलेगा। ये प्रोजेक्ट Cinepolis ने भोपाल के जाने-माने मॉल डेवलपर, बंसल ग्रुप के साथ मिलकर शुरू किया है। इससे न सिर्फ इंडिया में Cinepolis की पहचान और मजबूत होगी, बल्कि भोपाल के लोगों को भी वर्ल्ड-क्लास सिनेमा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़िए :- तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना से बाहर कर रहा सहकारिता विभाग? दो हेक्टेयर भूमि वाले किसानों पर संकट

बंसल प्लाजा मॉल शहर का एक बड़ा शॉपिंग सेंटर है, जो करीब 2.5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें 3.4 लाख स्क्वायर फीट की दुकानें हैं। मॉल में आपको हाइपरमार्केट, बड़े स्टोर्स, ब्रांडेड दुकानें, एकदम बढ़िया फ़ूड कोर्ट और पार्किंग की भी खूब जगह मिलेगी। Cinepolis का ये नया मल्टीप्लेक्स यहाँ के एंटरटेनमेंट में एक नया रंग भरेगा, जहाँ आप सिर्फ फिल्म नहीं देखेंगे, बल्कि उसे महसूस भी करेंगे।

ये 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स लगभग 3,436 स्क्वायर मीटर में बना है और इसमें 804 लोगों के बैठने की जगह है, जिसमें 751 तो नॉर्मल सीट हैं और 53 एकदम लग्जरी VIP रिक्लाइनर हैं। यहाँ आने वाले लोग न सिर्फ शानदार मूवी का एक्सपीरियंस ले सकते हैं, बल्कि मल्टीप्लेक्स के किचन और खाने-पीने के स्टॉल से बढ़िया खाना और ड्रिंक्स भी एन्जॉय कर सकते हैं। Cinepolis हमेशा टेक्नोलॉजी में आगे रहा है, और यही बात इसे खास बनाती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड जैसा धांसू ऑडियो सिस्टम, लेजर प्रोजेक्टर से एकदम क्रिस्टल क्लियर पिक्चर और स्क्रीन 1 और 3 में RealD 3D जैसे फीचर्स हैं, जो मूवी देखने के एक्सपीरियंस को एकदम नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं।

इस मौके पर Cinepolis इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, देवांग संपत ने कहा, “हम बंसल प्लाजा में इस नए मल्टीप्लेक्स के साथ भोपाल में अपनी पहचान बढ़ाने से बहुत खुश हैं। इंडिया की पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी होने के नाते, हमारा हमेशा से यही मकसद रहा है कि हम अपने दर्शकों को फ्यूचर वाला सिनेमा एक्सपीरियंस दें, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, एकदम आरामदायक सीट और बेस्ट सर्विस हो।”

यह भी पढ़िए :- AB-PMJAY: आउटसोर्स कर्मचारी और डिलीवरी बॉय के लिए 5 लाख तक का फ्री इलाज

बंसल सिटी सेंटर के CEO – कमर्शियल डेवलपमेंट, अवनीश हसीजा ने कहा, “हमने बंसल प्लाजा को भोपाल का सबसे अच्छा लाइफस्टाइल और रिटेल डेस्टिनेशन बनाने के सपने के साथ डिज़ाइन किया है। हम Cinepolis जैसे ग्लोबल सिनेमा ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं। इस साझेदारी से हम शहर के लोगों को एक ही छत के नीचे बेस्ट एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस दे पाएंगे।”

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

भोपाल में खुला नया Cinepolis,अब पिक्चर देखने का मज़ा होगा और भी धांसू

इंडिया की पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी, Cinepolis, जो अपने शानदार मूवी एक्सपीरियंस के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है, उसने अब भोपाल में अपना नया 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोल दिया है। ये नया मल्टीप्लेक्स आपको बंसल प्लाजा मॉल में मिलेगा। ये प्रोजेक्ट Cinepolis ने भोपाल के जाने-माने मॉल डेवलपर, बंसल ग्रुप के साथ मिलकर शुरू किया है। इससे न सिर्फ इंडिया में Cinepolis की पहचान और मजबूत होगी, बल्कि भोपाल के लोगों को भी वर्ल्ड-क्लास सिनेमा का एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़िए :- तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना से बाहर कर रहा सहकारिता विभाग? दो हेक्टेयर भूमि वाले किसानों पर संकट

बंसल प्लाजा मॉल शहर का एक बड़ा शॉपिंग सेंटर है, जो करीब 2.5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें 3.4 लाख स्क्वायर फीट की दुकानें हैं। मॉल में आपको हाइपरमार्केट, बड़े स्टोर्स, ब्रांडेड दुकानें, एकदम बढ़िया फ़ूड कोर्ट और पार्किंग की भी खूब जगह मिलेगी। Cinepolis का ये नया मल्टीप्लेक्स यहाँ के एंटरटेनमेंट में एक नया रंग भरेगा, जहाँ आप सिर्फ फिल्म नहीं देखेंगे, बल्कि उसे महसूस भी करेंगे।

ये 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स लगभग 3,436 स्क्वायर मीटर में बना है और इसमें 804 लोगों के बैठने की जगह है, जिसमें 751 तो नॉर्मल सीट हैं और 53 एकदम लग्जरी VIP रिक्लाइनर हैं। यहाँ आने वाले लोग न सिर्फ शानदार मूवी का एक्सपीरियंस ले सकते हैं, बल्कि मल्टीप्लेक्स के किचन और खाने-पीने के स्टॉल से बढ़िया खाना और ड्रिंक्स भी एन्जॉय कर सकते हैं। Cinepolis हमेशा टेक्नोलॉजी में आगे रहा है, और यही बात इसे खास बनाती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड जैसा धांसू ऑडियो सिस्टम, लेजर प्रोजेक्टर से एकदम क्रिस्टल क्लियर पिक्चर और स्क्रीन 1 और 3 में RealD 3D जैसे फीचर्स हैं, जो मूवी देखने के एक्सपीरियंस को एकदम नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं।

इस मौके पर Cinepolis इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, देवांग संपत ने कहा, “हम बंसल प्लाजा में इस नए मल्टीप्लेक्स के साथ भोपाल में अपनी पहचान बढ़ाने से बहुत खुश हैं। इंडिया की पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी होने के नाते, हमारा हमेशा से यही मकसद रहा है कि हम अपने दर्शकों को फ्यूचर वाला सिनेमा एक्सपीरियंस दें, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, एकदम आरामदायक सीट और बेस्ट सर्विस हो।”

यह भी पढ़िए :- AB-PMJAY: आउटसोर्स कर्मचारी और डिलीवरी बॉय के लिए 5 लाख तक का फ्री इलाज

बंसल सिटी सेंटर के CEO – कमर्शियल डेवलपमेंट, अवनीश हसीजा ने कहा, “हमने बंसल प्लाजा को भोपाल का सबसे अच्छा लाइफस्टाइल और रिटेल डेस्टिनेशन बनाने के सपने के साथ डिज़ाइन किया है। हम Cinepolis जैसे ग्लोबल सिनेमा ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं। इस साझेदारी से हम शहर के लोगों को एक ही छत के नीचे बेस्ट एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस दे पाएंगे।”

Join WhatsApp

Join Now