AB-PMJAY: जो भी भाई-बहन डिलीवरी का काम करते हैं, फ्रीलांसर हैं, या किसी कंपनी में सीधे नौकरी नहीं करते, उनके लिए तो सरकार ने एकदम मौज कर दी है! अब उनको भी ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा! इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, तो जल्दी करो!
यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बन रहा है बड़ा परमाणु बिजली घर, इन आवासीय क्षेत्रो को मिलेगा लाभ
₹5 लाख का मुफ्त इलाज, जल्दी कराओ रजिस्ट्रेशन!
भोपाल कलेक्टर ऑफिस से खबर आई है कि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय सब तरह के काम करने वालों का ध्यान रख रहा है। चाहे आप किसी कंपनी में पक्के कर्मचारी हों या न हों, सरकार सबको सामाजिक सुरक्षा देना चाहती है। इसीलिए, एक बड़ा डेटाबेस बन रहा है, जिसका नाम है ई-श्रम पोर्टल। इस पोर्टल पर रजिस्टर करके आप सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसे गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को संबल योजना से जोड़ रही है।
और अब तो और भी खुशखबरी है! सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को और बड़ा कर दिया है। अब इसमें गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स भी शामिल हो गए हैं। बजट 2025-26 में इसका ऐलान हुआ है। इसके साथ ही, इन सबका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा और उनको पहचान कार्ड भी मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन कहाँ कराएं और कब तक?
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सरकार ने एक खास कैंपेन चलाया है, जो 7 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक चलेगा। अगर आपको ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है, तो आप किसी भी CSC सेंटर पर जाकर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। और अगर आपको संबल योजना में अपना नाम लिखवाना है, तो आप किसी भी MP ऑनलाइन किओस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- राजा के रूप में CM मोहन यादव, पुरानी तस्वीर हो रही जमकर वायरल
तो भोपाल जिले में जो भी भाई-बहन Zomato, Swiggy, Eat Sure, Food Panda, Amazon, Flipkart, Big Basket, Grofers, Zepto, Blicti, Best Price, Metro, D-Mart, Ola, Uber, Jugnoo, Rapido जैसी कंपनियों में काम करते हैं, लेकिन कंपनी के पक्के कर्मचारी नहीं हैं, उन सब से अपील है कि जल्दी से ई-श्रम पोर्टल पर अपना नाम लिखवा लें और इस योजना का फायदा उठाएं! देर मत करना, भाइयों और बहनों, ये मौका फिर नहीं मिलेगा!