अब मध्य प्रदेश की बिजली की तस्वीर बदलने वाली है! केंद्र सरकार ने शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के भीमपुर गाँव में एक बड़ा परमाणु बिजली घर बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) को भेजे गए सरकारी लेटर के हिसाब से, ये 2800 मेगावाट का प्लांट मड़ीखेड़ा डैम के पास बनेगा, जिसमें 700-700 मेगावाट की चार यूनिटें लगेंगी।
यह भी पढ़िए :- राजा के रूप में CM मोहन यादव, पुरानी तस्वीर हो रही जमकर वायरल
मड़ीखेड़ा का पानी देगा परमाणु यूनिट को पावर
इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए जो पानी चाहिए, वो मड़ीखेड़ा डैम से मिलेगा। इसके लिए 120 MCM पानी का बैराज और 40 MCM का बैलेंसिंग रिज़र्व वेल बनाने का प्लान भी तैयार हो गया है। ज़मीन देखने और टेक्निकल सर्वे का काम तो पहले ही पूरा हो चुका है।
अब मध्य प्रदेश को मिलेगी परमाणु पहचान
आपको बता दें कि अभी मध्य प्रदेश में कोई चालू परमाणु बिजली घर नहीं है। लेकिन भीमपुर प्रोजेक्ट के साथ, मध्य प्रदेश का नाम भी अब देश के परमाणु नक़्शे पर चमकने वाला है। केंद्र सरकार के प्लान के तहत, राज्य के चार जिलों – शिवपुरी, मंडला, देवास और नीमच में परमाणु प्रोजेक्ट लगाने की बात चल रही है।
यह भी पढ़िए :- बुरहानपुर में बैंक में करोड़ों का घोटाला, पकड़ में आया साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग
अफसरों के जवाब में थोड़ा शक!
हालाँकि, शिवपुरी के कलेक्टर रविंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई सरकारी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर जो लेटर घूम रहा है, उसकी जाँच की जा रही है। अगर भोपाल लेवल से कोई लेटर आया है, तो फिलहाल मुझे इसकी कोई खबर नहीं है।”