Monday, July 7, 2025

MP के मरीजों का भरोसा डगमगाया, इलाज के लिए भाग रहे दूसरे राज्यों में, सरकार खर्च कर रही करोड़ों रुपये

MP के मरीजों का भरोसा डगमगाया, इलाज के लिए भाग रहे दूसरे राज्यों में, सरकार खर्च कर रही करोड़ों रुपये मध्य प्रदेश की आयुष्मान भारत योजना के तहत चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीते पांच वर्षों में प्रदेश के 1.70 लाख से ज्यादा मरीजों ने इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख किया। इस पर राज्य सरकार को करीब 486 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल पर सरकार ने यह जानकारी दी। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के मरीजों को यहां के अस्पतालों और डॉक्टरों पर अपेक्षित भरोसा नहीं है।

गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद में सबसे ज्यादा इलाज

MP से सटे राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी और छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में हजारों मरीजों ने इलाज कराया। सबसे ज्यादा 37,883 मरीजों ने वडोदरा (गुजरात) में इलाज कराया, जिस पर 116.55 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं, अहमदाबाद में 35,299 मरीजों के इलाज पर 112.20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। वहीं उत्तर प्रदेश के झांसी में 10,306 मरीजों पर 32.09 करोड़ और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6,917 मरीजों पर 14.42 करोड़ रुपये खर्च हुए।

जांच में सामने आ रही गड़बड़ियां, कार्रवाई की तैयारी

आयुष्मान भारत MP के सीईओ डॉ. योगेश भारसत ने बताया कि पांच जिलों से अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच जारी है। जांच के बाद नेशनल हेल्थ अथॉरिटी से अनुमति लेकर ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि MP सरकार सीधे तौर पर अन्य राज्यों के अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं कर सकती, लेकिन संबंधित राज्य की हेल्थ अथॉरिटी से संपर्क जरूर किया जा सकता है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img