हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

राशन कार्ड वालों के लिए ज़रूरी खबर,जल्दी करवाओ यह काम नहीं तो बंद हो जायेगा राशन

अरे भाई-बहन, मध्य प्रदेश में जो भी नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत राशन लेता है, उसके लिए अब e-KYC करवाना एकदम ज़रूरी हो गया है! अपने जो फूड मिनिस्टर हैं, गोविंद सिंह राजपूत, उन्होंने साफ़-साफ़ बोल दिया है कि जितने भी लोग इस योजना के लायक हैं, उनमें से जो बचे हुए 1 करोड़ 8 लाख 27 हज़ार लोग हैं, उनका e-KYC 30 अप्रैल 2025 तक हर हाल में हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़िए :- गर्मी की छुट्टियों के मजे लूटने चल रही समर स्पेशल ट्रैन, देखे रूट और टाइमिंग

मंत्री जी ने ये भी कहा है कि अगर इस टाइम तक e-KYC नहीं करवाया, तो उन लोगों को राशन लेने में दिक्कत आ सकती है। इसीलिए, जितने भी जिले के बड़े अधिकारी हैं, पंचायत वाले हैं, और शहर के मुखिया हैं, सबको बोल दिया गया है कि स्पेशल कैंप लगाकर ये काम जल्दी से जल्दी पूरा करवाओ।

9 से 30 अप्रैल तक लगेगा स्पेशल कैंप!

सरकार ने e-KYC करवाने के लिए पूरे प्रदेश में 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एक बड़ा कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में जिन लोगों का e-KYC नहीं हुआ है, उनकी लिस्ट POS मशीन, पंचायत ऑफिस और JSO के लॉगिन पर डाल दी गई है। पंचायत और गाँव विकास वाले और शहर के प्रशासन वाले मिलकर इस काम में मदद करेंगे।

e-KYC के लिए क्या-क्या चाहिए?

e-KYC करवाने के लिए आपको ये कागज़-पत्तर दिखाने पड़ेंगे:

  • आपका राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • घर के मुखिया का मोबाइल नंबर
  • अगर किसी की मौत हो गई है तो उसका डेथ सर्टिफिकेट

हर गाँव और मोहल्ले में लगेगा कैंप!

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गाँव-गाँव और हर मोहल्ले में e-KYC के कैंप लगेंगे। इससे क्या होगा कि जो भी असली हकदार हैं, उनकी पहचान हो जाएगी और जो लोग फर्जी तरीके से या फिर जो अब नहीं रहे, उनका नाम लिस्ट से हट जाएगा। अगर किसी घर में कोई मर गया है, कहीं और चला गया है, या फिर जिसका नाम दो जगह है, तो उसकी जानकारी पंचायत वाले ‘एम राशन मित्र’ पोर्टल पर डालेंगे।

यह भी पढ़िए :- भोपाल में खुला नया Cinepolis,अब पिक्चर देखने का मज़ा होगा और भी धांसू

सबको बताएंगे, सबको जगाएंगे!

सरकार ये भी चाहती है कि ये e-KYC का काम अच्छे से हो जाए, इसलिए खूब प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। लोकल अखबारों, नेताओं और जो भी मदद कर सकते हैं, उनकी मदद से लोगों को बताया जा रहा है कि अपना e-KYC टाइम से करवा लें। तो भैया, अगर आपका भी e-KYC बाकी है, तो जल्दी से करवा लो, नहीं तो राशन मिलने में लोचा हो सकता है!

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

राशन कार्ड वालों के लिए ज़रूरी खबर,जल्दी करवाओ यह काम नहीं तो बंद हो जायेगा राशन

अरे भाई-बहन, मध्य प्रदेश में जो भी नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत राशन लेता है, उसके लिए अब e-KYC करवाना एकदम ज़रूरी हो गया है! अपने जो फूड मिनिस्टर हैं, गोविंद सिंह राजपूत, उन्होंने साफ़-साफ़ बोल दिया है कि जितने भी लोग इस योजना के लायक हैं, उनमें से जो बचे हुए 1 करोड़ 8 लाख 27 हज़ार लोग हैं, उनका e-KYC 30 अप्रैल 2025 तक हर हाल में हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़िए :- गर्मी की छुट्टियों के मजे लूटने चल रही समर स्पेशल ट्रैन, देखे रूट और टाइमिंग

मंत्री जी ने ये भी कहा है कि अगर इस टाइम तक e-KYC नहीं करवाया, तो उन लोगों को राशन लेने में दिक्कत आ सकती है। इसीलिए, जितने भी जिले के बड़े अधिकारी हैं, पंचायत वाले हैं, और शहर के मुखिया हैं, सबको बोल दिया गया है कि स्पेशल कैंप लगाकर ये काम जल्दी से जल्दी पूरा करवाओ।

9 से 30 अप्रैल तक लगेगा स्पेशल कैंप!

सरकार ने e-KYC करवाने के लिए पूरे प्रदेश में 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एक बड़ा कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में जिन लोगों का e-KYC नहीं हुआ है, उनकी लिस्ट POS मशीन, पंचायत ऑफिस और JSO के लॉगिन पर डाल दी गई है। पंचायत और गाँव विकास वाले और शहर के प्रशासन वाले मिलकर इस काम में मदद करेंगे।

e-KYC के लिए क्या-क्या चाहिए?

e-KYC करवाने के लिए आपको ये कागज़-पत्तर दिखाने पड़ेंगे:

  • आपका राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • घर के मुखिया का मोबाइल नंबर
  • अगर किसी की मौत हो गई है तो उसका डेथ सर्टिफिकेट

हर गाँव और मोहल्ले में लगेगा कैंप!

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गाँव-गाँव और हर मोहल्ले में e-KYC के कैंप लगेंगे। इससे क्या होगा कि जो भी असली हकदार हैं, उनकी पहचान हो जाएगी और जो लोग फर्जी तरीके से या फिर जो अब नहीं रहे, उनका नाम लिस्ट से हट जाएगा। अगर किसी घर में कोई मर गया है, कहीं और चला गया है, या फिर जिसका नाम दो जगह है, तो उसकी जानकारी पंचायत वाले ‘एम राशन मित्र’ पोर्टल पर डालेंगे।

यह भी पढ़िए :- भोपाल में खुला नया Cinepolis,अब पिक्चर देखने का मज़ा होगा और भी धांसू

सबको बताएंगे, सबको जगाएंगे!

सरकार ये भी चाहती है कि ये e-KYC का काम अच्छे से हो जाए, इसलिए खूब प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। लोकल अखबारों, नेताओं और जो भी मदद कर सकते हैं, उनकी मदद से लोगों को बताया जा रहा है कि अपना e-KYC टाइम से करवा लें। तो भैया, अगर आपका भी e-KYC बाकी है, तो जल्दी से करवा लो, नहीं तो राशन मिलने में लोचा हो सकता है!

Join WhatsApp

Join Now