Monday, September 15, 2025

नाती ने दादा को कुकर से पीटा, हुई मौत,खून से लाल हुआ आँगन मामला दर्ज

झल्लार पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले कोटमी गाँव में एक ऐसी घटना हुई है जिससे पूरा इलाका दहशत में है। रिश्तों को तार-तार करते हुए, एक शराबी नाती ने अपने ही दादा को कुकर से पीट-पीटकर मार डाला। ये खौफनाक कहानी बुधवार रात एक छोटी सी कहासुनी से शुरू हुई और देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गई।ह

यह भी पढ़िए :- MPPSC Exam: 1930 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की भरमार, दो चरणों में होगी परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, कोटमी गाँव के रहने वाले 60 साल के मलकू परते अपने ही 24 साल के नाती ईश्वर परते की क्रूरता का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि नशे में धुत ईश्वर किसी बात पर अपने दादा मलकू से झगड़ने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने घर में रखा कुकर उठाया और दादा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ मलकू ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, और घर का आँगन खून के छींटों से भर गया।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश का मौसम का पलटवार कहीं गर्मी, कहीं हल्की फुहार! देखे मौसम की ताजा रिपोर्ट

आरोपी ने कबूला जुर्म

जैसे ही कत्ल की खबर मिली, झालर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई। थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी मानसिक हालत और नशे की स्थिति की जाँच की जा रही है। बैतूल से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गई है, जो खून लगे सबूतों की बारीकी से जाँच कर रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है। नाती द्वारा इस तरह का कत्ल करने से गाँव के लोग सन्न हैं। गाँव वाले पूछ रहे हैं कि आखिर कोई नाती अपने दादा के साथ इतनी बेरहमी कैसे कर सकता है?

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img