Saturday, August 23, 2025

MPPSC Exam: 1930 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की भरमार, दो चरणों में होगी परीक्षा

MPPSC Exam: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के भर्ती के लिए जो अर्ज़ी मंगवाई थी, वो अब बंद हो गई है। पूरे प्रदेश से 80 हज़ार से ज़्यादा लड़को ने 1930 खाली पोस्टों के लिए अर्ज़ी डाली है! ये पोस्टें कुल 26 अलग-अलग सब्जेक्ट में हैं। इतना ही नहीं, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन के पोस्ट के लिए भी खूब अर्ज़ियाँ आई हैं।

यह भी पढ़िए :- पुरानी गड़बड़ियों का साया बन रहा मोहन सरकार की बढ़ती परेशानी, अब क्या होगा ?

अब कमीशन इन सब इम्तिहानों को दो बारी में कराने की तैयारी में जुटा है। इम्तिहान का टाइम-टेबल भी आ गया है। पहली बारी का इम्तिहान जून में होगा और दूसरी बारी का जुलाई में।

असिस्टेंट प्रोफेसर के खूब सारे पद खाली!

अपने मध्य प्रदेश के 580 सरकारी कॉलेजों में टीचरों की भारी कमी है, और सबसे ज़्यादा पोस्टें असिस्टेंट प्रोफेसर की खाली पड़ी हैं। अकेले केमिस्ट्री में 199 पोस्ट खाली हैं! इसके अलावा, बॉटनी (190), जूलॉजी (187), फिजिक्स (186) और मैथ्स (177) में भी खूब जगहें खाली हैं।

और भी सब्जेक्ट हैं जैसे हिस्ट्री (97), इकोनॉमिक्स (130), पॉलिटिकल साइंस (124), हिंदी (113), कॉमर्स (111), इंग्लिश और ज्योग्राफी (96-96)। मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य और म्यूजिक जैसे सब्जेक्ट में भी नौकरियाँ मिलेंगी।

इसके अलावा, 187 स्पोर्ट्स ऑफिसर और 87 लाइब्रेरियन के पोस्ट भी हैं। पहली बारी का इम्तिहान 1 जून को होगा, जिसमें 16 सब्जेक्ट के पेपर होंगे। दूसरी बारी का इम्तिहान 27 जुलाई को होगा, जिसमें बाकी के 12 सब्जेक्ट के पेपर होंगे।

अर्ज़ी भरने के लिए मिला ज़्यादा टाइम!

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को निकला था। पहले अर्ज़ी भरने की तारीख 27 फरवरी से 26 मार्च तक थी, लेकिन कोर्ट के कहने पर कमीशन ने 12 दिन का और टाइम दे दिया। इसी वजह से 1930 पोस्टों के लिए 70 हज़ार से ज़्यादा अर्ज़ियाँ आ गईं।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश का मौसम का पलटवार कहीं गर्मी, कहीं हल्की फुहार! देखे मौसम की ताजा रिपोर्ट

अब कमीशन चाहता है कि भर्ती में कोई देरी न हो। 2022 की भर्ती अभी चल रही है, और उम्मीद है कि वो जुलाई-अगस्त तक पूरी हो जाएगी। अफसरों का कहना है कि 2024 की भर्ती के लिए इंटरव्यू सितंबर से शुरू हो जाएँगे और चार-पाँच महीने में सब काम निपट जाएगा। तो भईया, जिन लोगों ने अर्ज़ी डाली है, वो कमर कस लें, इम्तिहान की तैयारी में जुट जाएँ!

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img