मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है, जिससे शहर और भी हरा-भरा और खूबसूरत बन सके। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने हाल ही में एक ज़बरदस्त योजना का ऐलान किया है – शहर के दिल में 36 एकड़ में फैला ‘भारत वन’ बनाया जाएगा। मेयर ने खुद इस प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया और इसकी जानकारी लोगों से साझा की।
यह भी पढ़िए :- MP Board 2025: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, नहीं आए तो भी टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, कर लो यह काम
शहर के फेफड़े बनेगा भारत वन
मेयर के मुताबिक, भारत वन सिर्फ एक जंगल नहीं होगा, बल्कि ये शहर के फेफड़ों की तरह काम करेगा। यहाँ की हरियाली से इंदौर को प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलेगी और लोगों को सुकून भरा माहौल भी मिलेगा। ये जगह शहर की खूबसूरती को तो बढ़ाएगी ही, साथ ही पर्यावरण को भी सुधारने में मदद करेगी।
पानी की बचत और तालाब की रौनक
इस वन में एक बड़ा तालाब भी होगा, जो देखने में सुंदर तो लगेगा ही, साथ ही ज़मीन के नीचे पानी का स्तर भी सुधरेगा। ये तालाब बारिश का पानी जमा करने में मदद करेगा और भविष्य में पानी की कमी को भी दूर करेगा।
पशु-पक्षियों का नया ठिकाना
भारत वन में सिर्फ पेड़-पौधे ही नहीं होंगे, बल्कि देशभर से लाए गए पशु-पक्षी भी यहाँ रहेंगे। इनके लिए खास आश्रय स्थल बनाए जाएंगे, जिससे ये जंगल जैव विविधता से भरपूर हो सके। ये एक प्राकृतिक टूरिस्ट स्पॉट भी बनेगा।
यह भी पढ़िए :- विधवा महिलाओं के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान,पुनर्विवाह पर मिलेंगे रूपये 2 लाख
सबकी सहमति से आगे बढ़ रही योजना
मेयर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी संबंधित विभागों और लोगों से बातचीत की गई है और सबकी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। जब ये प्रोजेक्ट पूरा होगा, तब इंदौर का यह इलाका हरियाली से भर जाएगा और शहर की शान बन जाएगा।