भोपाल में रविवार को बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन जारी इस रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी सुरक्षा और शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की है। इस दौरान कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, जिससे लोगों को पहले से जानकारी होना जरूरी है।
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध ये हैं वैकल्पिक मार्ग
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और ब्यावरा से आने वाली यात्री बसें केवल हलालपुरा बस स्टैंड तक ही आएंगी। उसके बाद शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड, लालघाटी और गांधी नगर तिराहा तक भारी वाहन, मालवाहक, कमर्शियल और परमिट वाले वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। नागरिक भारत माता चौराहा से भदभदा, नीलबड़ तिराहा, खजूरी बायपास जैसे मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
नागरिकों से अपील नियमों का पालन करें, परेशानी में करें संपर्क
दो-पहिया और चार-पहिया वाहन जो पॉलीटेक्निक से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या भारत टॉकीज की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम, लिली चौराहे से भारत टॉकीज की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं मिनी और बड़ी बसें लिंक रोड नंबर 1, बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स होते हुए पुल बोगदा से होकर जाएंगी। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन 0755-2677340 या 2443850 पर संपर्क करें।