Saturday, August 23, 2025

NRI को शादी के झांसे में ₹2 करोड़ 68 लाख का चूना, लड़की की आवाज में लड़का करता था इंटिमेंट बाते

एक NRI, जो अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहता है, उसके साथ शादी का नाटक करके ₹2 करोड़ 68 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।

इस साइबर क्राइम में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ठग लड़के ने लड़की की आवाज़ निकालने वाला ऐप इस्तेमाल किया और वीडियो कॉल पर लड़की बनकर खूब बातें कीं।ये मामला तब खुला जब NRI वेंकट कल्गा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में विशाल जेसवानी और उसकी बहन सिमरन जेसवानी को इंदौर और अहमदाबाद से पकड़ लिया है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद

कैसे खुली ठगी की पोल?

वेंकट ने एक इंडियन मैट्रिमोनियल साइट पर एक लड़की की प्रोफाइल देखी, जिसमें किसी इंस्टाग्राम मॉडल की फोटो लगी थी। पहले बातचीत शुरू हुई, फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग और कॉलिंग होने लगी। लड़की ने अपना नाम बरखा जेसवानी बताया और धीरे-धीरे इमोशनल बातें करके वेंकट से पैसे मांगने लगी।

धोखेबाजों ने वेंकट से किश्तों में पैसे मांगे, कभी बीमार होने का नाटक किया, कभी अमेरिका आने का बहाना बनाया, तो कभी घर में परेशानी बताई। अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच, उन्होंने वेंकट से कुल ₹2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 ठग लिए।

कैसे किया फ्रॉड?

इस पूरे फ्रॉड का मास्टरमाइंड विशाल था। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ कॉल उसकी बहन सिमरन ने किए थे, लेकिन बाद में वो खुद लड़की की आवाज़ में बात करता था। इसके लिए उसने एक फीमेल वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल किया।जब वेंकट को शक हुआ और एक रात वीडियो कॉल के दौरान धोखे से आरोपी का कैमरा चालू हो गया, तो सच्चाई सामने आ गई और उसने तुरंत क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी।

कैसे बनाई नकली प्रोफाइल?

सिमरन ने 2023 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर इंस्टाग्राम मॉडल की फोटो इस्तेमाल करके नकली प्रोफाइल बनाई थी। इस प्रोफाइल से शादी की बातें शुरू कीं और धीरे-धीरे कॉल और चैटिंग के जरिए वेंकट को अपने जाल में फंसा लिया।

क्राइम ब्रांच का एक्शन:

पुलिस ने विशाल को अहमदाबाद से और सिमरन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में पता चला कि सारा पैसा विशाल के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था।

कोर्ट ने दोनों को 15 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस अब इस पूरे फ्रॉड नेटवर्क की जांच कर रही है।

यह भी पढ़िए :- आटे की कीमत में इजाफा पर गेहूं के दाम जस के तस, जाने इसकी बड़ी वजह

ठगी के पैसे से खरीदी कार, चुकाया लोन और शुरू किया बिजनेस:

ठगी के पैसे से आरोपियों ने:

  • एक गोल्ड लोन और एक होम लोन चुकाया।
  • दो लग्जरी कारें खरीदीं।
  • अहमदाबाद और इंदौर में कपड़ों का बिजनेस शुरू किया।
  • कुछ सोना भी खरीदा, जिसे पुलिस अब जब्त करेगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img