मध्यप्रदेश में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025, सोमवार को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, शासकीय और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार का यह फैसला बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती को श्रद्धांजलि स्वरूप लिया गया है।
राज्य शासन ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में यह निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश शासन ने परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 की धारा 25 में निहित व्याख्यात्मक शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन बैंकों, दफ्तरों, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों में कामकाज नहीं होगा।

यह अवकाश केवल शासकीय नहीं, बल्कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों और निजी कार्यालयों पर भी लागू रहेगा। अंबेडकर जयंती का यह दिन सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में मनाया जाता है। राज्य सरकार के इस निर्णय से आम जनता को राहत मिलेगी और लोग इस दिन को सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रनिर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए मना सकेंगे।