ग्वालियर संभाग के डबरा शहर स्थित शुगर मिल परिसर से स्कॉर्पियो कार चोरी के मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज चोरी में एक पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता सामने आई है। आरोपी कांस्टेबल का नाम रवि जाटव है, जो ग्वालियर निवासी है और फिलहाल राजगढ़ जिले के कालापीपल थाना में पदस्थ है।
यह भी पढ़िए – खनिज निगम का चेयरमैन बनाने के नाम पर BJP नेता से 41 लाख रूपये की ठगी
चोरी के समय कांस्टेबल भी था मौजूद
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस आरोपी कांस्टेबल को पकड़ने पहुंची, तो उसके साथ एक और आरोपी बॉबी बाथम भी मिला, जो स्कॉर्पियो चोरी की घटना में शामिल था। डबरा सिटी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया और कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड ली है। इससे पहले इस केस में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
10 जुलाई की रात हुई थी स्कॉर्पियो चोरी
10 जुलाई 2025 की रात डबरा निवासी अवतार रावत के घर से स्कॉर्पियो कार चोरी हुई थी। साथ ही शहर के अन्य स्थानों से 6 तोला सोना भी चोरी हुआ था। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये सभी चोरी की वारदातें कांस्टेबल रवि जाटव के साथ मिलकर अंजाम देते थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी के दिन स्कॉर्पियो खुद कांस्टेबल रवि जाटव ने चलाकर भगाई थी।
सर्राफा व्यापारी से भी बरामद हुआ सोना
पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने वाले डबरा सर्राफा बाजार के व्यापारी राजेंद्र सोनी को भी पूछताछ के लिए पकड़ा था। उससे चोरी का सोना बरामद कर नोटिस देने के बाद छोड़ दिया गया।
पुलिस को मिल सकते हैं और सुराग
टीआई यशवंत गोयल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।