छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता से खनिज निगम (Mineral Corporation) का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर ₹41 लाख 30 हजार की ठगी की गई है। यह मामला जिले के केशकाल थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़िए – कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में 4 कांवड़ियों की मौत, गांव में छाया मातम
RSS का अधिकारी बनकर किया भरोसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कटारिया, जो केशकाल निवासी हैं, उनसे दो लोगों काजल जोशी उर्फ कोमल जंगलें और राजीव सोनी ने संपर्क किया। इन लोगों ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बड़ा अधिकारी बताकर झांसा दिया और कहा कि वे उन्हें खनिज निगम का चेयरमैन बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार में कुल ₹41 लाख 30 हजार की रकम ले ली।
पद नहीं मिला तो खुला फर्जीवाड़े का राज
BJP नेता को जब लंबे समय तक कोई पद नहीं मिला और बार-बार संपर्क करने पर भी टालमटोल की गई, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत केशकाल थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़िए – Indore News : ट्रेन में बीजेपी नेता की अस्थि कलश चुराने की कोशिश, यात्रियों ने पकड़ा चोर
पुलिस जांच में जुटी मामला गरमाया
जैसे ही यह मामला सामने आया जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला अब न सिर्फ कोंडागांव जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है।