Friday, July 25, 2025

कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में 4 कांवड़ियों की मौत, गांव में छाया मातम

ग्वालियर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की जान चली गई। यह हादसा शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास मंगलवार देर रात हुआ, जब एक अनियंत्रित कार ने छह कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वकील (40) पुत्र गिरवर, रमेश (38) पुत्र पांडेय, दिनेश (21) पुत्र बेताल और छोटू (18) पुत्र अंतराम की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी घाटीगांव क्षेत्र के बंजारा का पुरा गांव के निवासी थे।

यह भी पढ़िए – Indore News : ट्रेन में बीजेपी नेता की अस्थि कलश चुराने की कोशिश, यात्रियों ने पकड़ा चोर

एक साथ उठीं चार अर्थियां गांव में पसरा मातम

बुधवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद चारों मृतकों के शव गांव पहुंचे, तो पूरा गांव गमगीन हो गया। एक साथ चार अर्थियों को देखकर हर आंख नम हो गई। अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान घाटीगांव एसडीएम राजीव समाधिया भी मौजूद रहे। गांव का माहौल शोकपूर्ण था और हर तरफ चीख-पुकार मची थी।

हादसे के बाद प्रशासन सतर्क

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

आरोपी चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है।

Hot this week

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से तबाही, कांग्रेस ने की कर्ज माफी की मांग

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान...

Topics

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से तबाही, कांग्रेस ने की कर्ज माफी की मांग

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img