Friday, July 25, 2025

Indore News : ट्रेन में बीजेपी नेता की अस्थि कलश चुराने की कोशिश, यात्रियों ने पकड़ा चोर

Indore News : मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता के साथ एक अजीब घटना घटित हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र इनानी अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन ट्रेन यात्रा के दौरान एक चोर ने उनके बैग से अस्थि कलश चुराने की कोशिश की। गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते चोर को पकड़ लिया और हल्ला मचाया, जिससे अन्य यात्री भी जाग गए और आरोपी को पकड़कर RPF को सौंप दिया।

यह भी पढ़िए – इंदौर में गुजरात के कारोबारी के ड्राइवर ने उड़ाया 4.80 करोड़ का सोना, पुलिस की तलाश जारी

मां सहित अन्य परिजनों की अस्थियां भी थीं बैग में

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता देवेंद्र इनानी ने 20 जुलाई की दोपहर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार के लिए रिजर्वेशन कराया था। वे अपने आठ परिजनों के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके बैग में उनकी मां के साथ-साथ तीन अन्य परिजनों की अस्थियां भी रखी हुई थीं, जिन्हें हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित करना था।

चोरी की वारदात के दौरान जागे यात्री

चोरी की यह घटना सुबह करीब 4 बजे मुरैना और आगरा कैंट के बीच घटित हुई। चोर एस4 कोच से चढ़ा था और एस2 कोच में आकर उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही देवेंद्र इनानी की नींद खुली, उन्होंने चोर को अस्थि कलश ले जाते हुए देख लिया और तुरंत पकड़ लिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के यात्री जागे और मिलकर चोर की जमकर पिटाई की।

अन्य यात्रियों के भी कीमती सामान किए चोरी

यह चोर केवल अस्थि कलश ही नहीं, बल्कि कई अन्य यात्रियों के पर्स और मोबाइल भी चुरा चुका था। महिलाओं के पर्स को खाली करके ट्रेन के वॉशरूम में फेंक दिया गया था, जबकि एक यात्री का मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। घटना के बाद RPF को सूचना दी गई और चोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Hot this week

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से तबाही, कांग्रेस ने की कर्ज माफी की मांग

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान...

Topics

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से तबाही, कांग्रेस ने की कर्ज माफी की मांग

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img