इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के बाहर से गुजरात के एक ज्वेलरी कारोबारी के ड्राइवर ने करोड़ों रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। इस घटना के करीब 12 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात आरोपी की तलाश में शहर और आसपास के इलाकों में दबिश देना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी के अनुसार, अहमदाबाद निवासी कारोबारी धर्मेंद्र भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका ड्राइवर मसरू राबड़ी, जो बनासकांठा (गुजरात) का निवासी है, उनके 4 किलो 800 ग्राम सोने के साथ फरार हो गया है। धर्मेंद्र भाई की अहमदाबाद में ‘अंकित गोल्ड ज्वेलरी’ नाम से एक प्रतिष्ठित दुकान है।
4 करोड़ 80 लाख का है चोरी हुआ सोना
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र भाई ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ और ड्राइवर मसरू राबड़ी एक कार में ज्वेलरी लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए निकले थे। रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में सौरभ ने सोने की ज्वेलरी स्थानीय व्यापारियों को दिखाई और फिर देर शाम झाबुआ होते हुए इंदौर पहुंचे। इंदौर पहुंचकर सौरभ शेविंग कराने के लिए रुके और जब वह लौटे, तो ड्राइवर मसरू कार और पूरी ज्वेलरी लेकर गायब था।
सौरभ ने तुरंत इसकी जानकारी मालिक धर्मेंद्र भाई को दी। पहले तो कारोबारी ने अपने स्तर पर ड्राइवर की तलाश की, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। चोरी गया सोना लगभग ₹4.80 करोड़ का बताया जा रहा है, जिससे पूरे व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है।