Saturday, September 13, 2025

इंदौर से दाहोद के बीच सफर होगा और आसान, टिही गाँव में बन रही सबसे बड़ी 2956 मीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! इंदौर और दाहोद के बीच ट्रेन सफर को और आसान और तेज बनाने के लिए टिही गांव में ज़ोर-शोर से एक जबरदस्त अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जा रही है। ये सुरंग करीब 2956 मीटर लंबी होगी और इसे वाटरप्रूफ और भूकंपरोधी तकनीक से तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए :- मात्र 1 लाख में खड़ी करे Tata सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, EMI भी जेब पर हल्की देखे फीचर्स

टनल का निर्माण बन रहा है मिसाल

इस टनल को इतना मज़बूत बनाया जा रहा है कि ये आने वाले 100 सालों तक सुरक्षित रहे। इसमें लोहे की रॉड का जाल बिछाकर कंक्रीट से लेवलिंग की जा रही है। ऊपर से फाइबर टेक्सटाइल की लेयर चढ़ाई जा रही है ताकि ये वाटरप्रूफ और भूकंपरोधी बन सके। इसके अलावा 530 mm मोटी कंक्रीट की परत डाली जा रही है।

काम की रफ्तार भी जबरदस्त

टनल की खुदाई तो हो चुकी है और अब फिनिशिंग का काम ज़ोरों पर है। अब तक करीब 550 मीटर हिस्से में फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। तीन बड़ी मशीनें दिन-रात काम कर रही हैं, जो हर 48 घंटे में 7-8 मीटर तैयार कर देती हैं। अब एक और मशीन जोड़ी जा रही है जिससे 20 मीटर फिनिशिंग हर 48 घंटे में हो सकेगी।

सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम

हर 1500 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट बन रही हैं, जिससे ज़रूरत पड़ने पर पैसेंजर आसानी से बाहर निकल सकें। पहाड़ी की सतह पर भी लोहे की रॉड का जाल बिछाकर सुरंग को और मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए :- छात्रों और कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! फिर से मिलेगी इस दिन की छुट्टी

पीएमओ रख रहा है खास नजर

प्रधानमंत्री कार्यालय खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर बनाए हुए है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक इंदौर-दाहोद के बीच ट्रेन शुरू हो जाएगी और अक्टूबर तक ट्रैक बिछाने और फिनिशिंग का काम पूरा हो जाएगा।

साथ ही, पिथमपुर से टिही के बीच एक लोहे का ओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है, जिससे इस रूट की सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img