Tuesday, October 28, 2025

MP में बढ़ रहे Job Fraud के केस,15 हज़ार बेरोज़गारों से ₹75 लाख की ठगी

Job Fraud: मध्य प्रदेश में जॉब फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में AYUSH विभाग के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई, जिसने हज़ारों बेरोज़गार युवाओं को ठगी का शिकार बना दिया।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, 10 अप्रैल से मिल सकती है राहत देखे मौसम का हाल

क्या हुआ 7 मार्च 2025 को?

7 मार्च को एक फेक भर्ती विज्ञापन निकाला गया जिसमें e-Aushdhi MP पोर्टल के नाम से 2,972 पदों पर भर्ती की बात कही गई थी। यह पूरा विज्ञापन झूठा था और इसकी सच्चाई सामने आने तक लगभग 15,000 बेरोज़गारों ने इसमें ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।

₹500 फीस लेकर ₹75 लाख की ठगी

इस फर्जी भर्ती में हर आवेदक से ₹500 आवेदन शुल्क लिया गया। इस तरह ठगों ने करीब ₹75 लाख की ठगी कर डाली। आवेदन के बाद ना कोई रसीद मिली, ना कोई जानकारी। अब तो वेबसाइट भी बंद हो गई है। एक महीने बाद जब मामला उजागर हुआ, तब AYUSH विभाग ने साफ किया कि ऐसी कोई भर्ती निकाली ही नहीं गई थी।

MP में तेजी से बढ़ रहे हैं Job Fraud केस

राज्य साइबर सेल के मुताबिक, अभी तक 112 केस जॉब फ्रॉड के दर्ज हुए हैं, जिनमें से 72 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 2024 में करीब ₹12.75 करोड़ की ठगी हो चुकी है। हालांकि, पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए ₹1.66 करोड़ की रिकवरी भी की है।

यह भी पढ़िए :- अब Savida Employee भी बोले बापू अब तन्ख्वाह में चैन आएगा, हर महीने 40,000 की झनझनाहट, ऊपर से 10% का बूस्टर डोज़

ऐसे बचें जॉब फ्रॉड से

  • सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही आवेदन करें।
  • किसी भी भर्ती की जानकारी संबंधित विभाग की वेबसाइट पर चेक करें।
  • वेबसाइट पर पर्सनल जानकारी देने से पहले उसकी सुरक्षा और वैधता ज़रूर जांचें।

ध्यान रखें, नौकरी के नाम पर जल्दबाज़ी न करें। सही जानकारी और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img