Ladli Behna की किस्त में देरी से मचा हड़कंप, अब इस दिन आएगी राशि मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस माह की किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से मिलने वाली ₹1250 की राशि इस बार अब तक खातों में नहीं पहुंची, जिससे कई महिलाएं चिंतित हैं। प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि अप्रैल माह की किस्त अब 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसफर की जाएगी। इस अवसर पर वे 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे और विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
हर महीने मिलती है ₹1250 की सहायता राशि
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक योजना की 23 किस्तें दी जा चुकी हैं। हालांकि अधिकांश बार यह राशि 10 तारीख को ट्रांसफर हो जाती है, लेकिन त्योहारों या चुनावों के कारण पहले भी किस्तों में देरी देखी गई है। इस बार की देरी को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं।
राशि बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं
कुछ समय से यह चर्चा थी कि सरकार ₹1250 की मासिक राशि को बढ़ाकर ₹3000 कर सकती है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है। ऐसे में लाभार्थी महिलाओं को वर्तमान राशि के अनुसार ही भुगतान किया जाएगा। योजनाओं से जुड़ी अपडेट्स के लिए महिलाएं अपने स्थानीय पंचायत या पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।