Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हर महीने की 10 तारीख को मिलने वाली लाड़ली बहना योजना की किस्त इस बार 10 अप्रैल को नहीं आई है। इससे महिलाओं के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर 23वीं किस्त कब तक उनके खातों में भेजी जाएगी। राज्य में इस योजना का प्रचार काफी समय तक जोर-शोर से किया गया था और हर महीने समय पर पैसे भेजे जाते थे। लेकिन इस बार 12 करोड़ महिलाएं अपने खाते में आने वाली रकम का इंतजार कर रही हैं।
कब आ सकती है 23वीं किस्त की राशि?
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर दौरे पर हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी दिन या 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर यह राशि खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। अगर ये भी संभव नहीं हुआ, तो 13 अप्रैल को जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में होंगे, तब सरकार इस योजना की राशि जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राशि बढ़ने की खबरें थीं लेकिन नहीं हुआ ऐलान
पिछली सरकार के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को ₹3000 प्रति माह तक बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन फिलहाल सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना की राशि अभी ₹1250 ही रहेगी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं पात्र होती हैं और उन्हें हर माह आर्थिक सहायता मिलती है।