MP के इस शहर में 468 करोड़ से बनेंगी 23 नई सड़कें, सिंहस्थ 2028 से पहले पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में सड़कों के विकास को तेजी से प्राथमिकता दी जा रही है और इसी कड़ी में इंदौर शहर में भी कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू होने जा रहा है। भले ही इस समय नगर निगम की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो, लेकिन केंद्र सरकार से मिली सहायता से विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने दी जा रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इंदौर नगर निगम को मास्टर प्लान के तहत 23 नई सड़कों के निर्माण के लिए ₹468.41 करोड़ की बड़ी राशि स्वीकृत की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन निगम के खाते में जमा भी कर दी गई है।
15 अप्रैल से हटेंगे अतिक्रमण फिर शुरू होगा काम
इन सड़कों का निर्माण आगामी सिंहस्थ 2028 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 15 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने और निर्माण में बाधा बन रहे हिस्सों को साफ करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद निर्माण एजेंसियां कार्यभार संभालेंगी और तेजी से रोड निर्माण का काम शुरू होगा। इससे न केवल शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
इन इलाकों में होगा सड़क निर्माण
इस परियोजना में सबसे महंगी सड़क Advance Academy से Ring Road तक बनेगी, जिस पर ₹64.25 करोड़ का खर्च आएगा। इसके अलावा वीर सावरकर से अटल गेट, भमोरी चौराहा से MR-10, AB रोड से सरवटे बस स्टैंड, गोल मंदिर से रामबाग ब्रिज, और एयरपोर्ट रोड से MR-5 तक लिंक रोड समेत कई नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह सभी सड़कें शहर के यातायात को आसान और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।