हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

इंदौर में 27 अप्रैल को होगा MP Tech Growth Conclave 2025, IT सेक्टर में खुलेगा निवेश का बड़ा रास्ता

इंदौर में 27 अप्रैल को होगा MP Tech Growth Conclave 2025, IT सेक्टर में खुलेगा निवेश का बड़ा रास्ता मध्यप्रदेश सरकार अब सेक्टर आधारित कार्यक्रमों की दिशा में कदम बढ़ा रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल कॉन्क्लेव के बाद अब 27 अप्रैल को इंदौर में “MP Tech Growth Conclave 2025” का आयोजन किया जाएगा, जिसका फोकस IT सेक्टर पर रहेगा। इस भव्य कार्यक्रम में भारत और विदेश की 80 से ज्यादा IT कंपनियों के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर, SD-WAN, और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों के निवेशक और नीति निर्माता भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में IT-ITES, ESDM, सेमीकंडक्टर, AVGC-XR, डेटा सेंटर, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, IIT इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन का शिलान्यास, और LTI माइंडट्री, CTRLs, PPP टावर व पंचशील जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन भी किया जाएगा। 12 IT कंपनियों को IT पार्क में भूखंड आवंटन किया जाएगा और EMC जैसी कंपनियों को आवंटन पत्र दिए जाएंगे।

सरकार इस कॉन्क्लेव में चार नई IT नीतियां भी लॉन्च करेगी। साथ ही, AVGC-XR लैब और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए MoU साइन किए जाएंगे। इसके अलावा, 40 एकड़ SEZ की बची हुई जमीन का भी नए निवेशकों को आवंटन किया जाएगा, जो पहले Infosys को दी गई थी। कार्यक्रम में राज्य में योगदान देने वाले बड़े उद्योगपतियों को “MP ब्रांड एम्बेसडर” का सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

इंदौर में 27 अप्रैल को होगा MP Tech Growth Conclave 2025, IT सेक्टर में खुलेगा निवेश का बड़ा रास्ता

इंदौर में 27 अप्रैल को होगा MP Tech Growth Conclave 2025, IT सेक्टर में खुलेगा निवेश का बड़ा रास्ता मध्यप्रदेश सरकार अब सेक्टर आधारित कार्यक्रमों की दिशा में कदम बढ़ा रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल कॉन्क्लेव के बाद अब 27 अप्रैल को इंदौर में “MP Tech Growth Conclave 2025” का आयोजन किया जाएगा, जिसका फोकस IT सेक्टर पर रहेगा। इस भव्य कार्यक्रम में भारत और विदेश की 80 से ज्यादा IT कंपनियों के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर, SD-WAN, और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों के निवेशक और नीति निर्माता भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में IT-ITES, ESDM, सेमीकंडक्टर, AVGC-XR, डेटा सेंटर, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, IIT इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन का शिलान्यास, और LTI माइंडट्री, CTRLs, PPP टावर व पंचशील जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन भी किया जाएगा। 12 IT कंपनियों को IT पार्क में भूखंड आवंटन किया जाएगा और EMC जैसी कंपनियों को आवंटन पत्र दिए जाएंगे।

सरकार इस कॉन्क्लेव में चार नई IT नीतियां भी लॉन्च करेगी। साथ ही, AVGC-XR लैब और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए MoU साइन किए जाएंगे। इसके अलावा, 40 एकड़ SEZ की बची हुई जमीन का भी नए निवेशकों को आवंटन किया जाएगा, जो पहले Infosys को दी गई थी। कार्यक्रम में राज्य में योगदान देने वाले बड़े उद्योगपतियों को “MP ब्रांड एम्बेसडर” का सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now