मोहन यादव सरकार ने किये IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले

-
-
Published on -

MP News: मोहन यादव सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। इसमें 2012 बैच के आईपीएस और सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, 29वीं बटालियन विसबल के कमांडर मनोज सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल करेंगे हैदराबाद का दौरा, निवेश के लिए प्रमुख उद्योगों से करेंगे चर्चा

इसके अलावा, विदिशा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी को विदिशा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही, दतिया के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ 29वीं बटालियन, विसबल दतिया के कमांडर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

यह भी पढ़े- ग्वालियर में हाईकोर्ट के मशहूर वकील का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पास रखी मिली जन्मकुंडली

सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों से कई जिलों में पुलिस प्रशासन में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment