IPL 2025: जीत की तलाश में चेन्नई कर सकती है बड़ा बदलाव, अश्विन की जगह नए खिलाड़ी को मिल सकता है मौका आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई इस सीज़न में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ना बल्लेबाज फॉर्म में हैं और ना ही गेंदबाज विकेट निकाल पा रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की कोशिश रहेगी कि आज कुछ बदलाव कर ऐसा संयोजन उतारा जाए जो जीत दिला सके। ओपनिंग में रचिन रवींद्र और डेविन कॉनवे को अच्छी शुरुआत देनी होगी, वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। ऑलराउंडर जडेजा और शिवम दुबे पर भी जिम्मेदारी रहेगी कि वे बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाएं।
लखनऊ की नज़र चौथी जीत पर
लखनऊ की टीम ने इस सीज़न अब तक शानदार खेल दिखाया है। ऋषभ पंत की कप्तानी में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं और गेंदबाजों ने भी अहम मौकों पर विकेट निकालकर टीम को मैच जिताया है। प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बावजूद लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है। इस मुकाबले में मिशेल मार्श की वापसी की भी उम्मीद है, जो पिछला मैच अपनी बेटी की तबीयत के चलते नहीं खेल सके थे।
LSG vs CSK संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), मार्करम, पूरन, आयुष, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप
इम्पैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
चेन्नई टीम: रचिन रवींद्र, डेविन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना