IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में कल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। मैच दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने टीम की नींव रखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 193 रनों पर सिमट गई और 12 रनों से मुकाबला हार गई। करुण नायर ने जरूर धमाकेदार फिफ्टी लगाई, लेकिन जीत दिल्ली के हाथ से फिसल गई।
मैच की सबसे चौंकाने वाली और मजेदार बात आखिरी गेंद पर देखने को मिली। मुंबई के बल्लेबाज नमन डीयर और विल जैक्स ने अंतिम गेंद पर दौड़कर 4 रन पूरे किए। गेंद स्क्वायर लेग की तरफ गई, फील्डर ने विकेटकीपर की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स से लगकर पॉइंट की दिशा में चला गया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने दोबारा दौड़ लगाई और चौथा रन भी ले लिया। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि उन्होंने IPL में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा।
सोशल मीडिया पर भी इस वाकये को लेकर जबरदस्त हलचल मच गई है। एक यूजर ने लिखा – “बाउंड्री नहीं गई फिर भी 4 रन? यह कैसे हुआ!” वहीं दूसरे ने कहा – “शायद IPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।” इस मुकाबले में नमन डीयर ने 17 गेंदों पर 38 रनों की तेज पारी खेलकर मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।