MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

MP News: विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टियों में सदस्यों नेताओ के दल बदल के सिलसीले तेजी से देखने को मिले थे. जिसमे बहुत से कांग्रेस सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. और अब उप-चुनाव का बिगुल बजते ही इन मामलो ने फिर से जोर पकड़ लिया है. आज एक बार फिर टीकमगढ़ के 6 कांग्रेस पार्षदों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली है. सदस्य्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहाँ भाजपा की गरीब कल्याण योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जो निकाय चुनावों में भी साफ दिखा.
यह भी पढ़िए :- बीमारी का दुश्मन और कमाई का खजाना ये औषधीय पेड़ जान ले खेती के फायदे और नाम
आज टीकमगढ़ के 6 कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा। बता दें कि कुछ दिन पहले सतना नगर निगम की कांग्रेस पार्षद माया कौल, अर्चना अनिल गुप्ता, और पूर्व पार्षद इंजीनियर केएल यादव भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इस दल-बदल के सिलसिलो पर वीडी शर्मा ने कहाँ निकाय उपचुनाव के परिणामों में भी भाजपा ने अच्छा कमाल किया है, जिसमें 19 में से 14 सीटें भाजपा के खाते में आईं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का समर्थन अब भी भाजपा के साथ है, और दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, और जीतू पटवारी जैसे नेता इसे स्वीकार करें.
यह भी पढ़िए :- बीमारी का दुश्मन और कमाई का खजाना ये औषधीय पेड़ जान ले खेती के फायदे और नाम
वहीं, इंदौर मामले पर जीतू पटवारी के बयान पर प्रत्युत्तर देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था सख्ती से काम कर रही है और आरोपी बच नहीं सकते. साथ ही, छतरपुर की घटना की गहन जांच की जा रही है.
Also Read :-
सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का समर्थन मूल्य! केंद्र से मिली मंजूरी जाने क्या है नए रेट
EPFO कर्मचारी हो जाये सावधान ! संगठन ने जारी की चेतावनी चुके तो हो जायेगा बड़ा नुकसान
Free Laptop Yojana 2024: 60% अंक पाने वाले इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप,खाते में आएंगे ₹25000