
अरे भाई, मध्य प्रदेश वालों के लिए तो एकदम खुशखबरी है! अगले चार दिन तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग, जो भोपाल में बैठा है, उसने बताया है कि पूरे प्रदेश के छह डिवीजनों में बारिश, ओले, तूफान और बिजली गिरने के चांस हैं। ये हम नहीं कह रहे, ये तो सीधे मौसम विभाग वाले बोल रहे हैं!
यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बन रहा है बड़ा परमाणु बिजली घर, इन आवासीय क्षेत्रो को मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और शहडोल डिवीजनों के जिलों में आज तो पक्का बारिश हो सकती है, गरज के साथ। और हवा भी एकदम तेज चलेगी, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से।
असल में, एक पश्चिमी विक्षोभ, दो चक्रवाती हवाओं और दो ट्रफों के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश का मौसम एकदम से पलट गया है। और सबसे बढ़िया बात तो ये है कि 15 अप्रैल तक तो लू चलने का कोई चांस ही नहीं है। तो समझ लो, दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आएगी और थोड़ी ठंडक महसूस होगी।
यह भी पढ़िए :- राजा के रूप में CM मोहन यादव, पुरानी तस्वीर हो रही जमकर वायरल
कल कैसा था मौसम?
आपको बता दें कि कल, शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया था। भोपाल में तो सुबह से ही बादल छाए हुए थे और ग्वालियर में हल्की बारिश भी हुई थी। तापमान की बात करें तो भोपाल और इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 39.7 डिग्री, उज्जैन में 39.2 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा गर्मी तो गुना में रही, जहाँ 40.7 डिग्री तापमान था। तो कुल मिलाकर, मौसम एकदम बदला-बदला सा था और लोगों को थोड़ी राहत मिली होगी। अब अगले चार दिन ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद है!