Friday, August 29, 2025

Jio ने रिचार्ज प्लान में मारा तगड़ा झटका, फायदे बढ़े या कटौती हुई, जानिए पूरा मामला

Reliance Jio ने अपने लोकप्रिय डेटा ऐड-ऑन प्लान्स ₹69 और ₹139 की वैधता में बड़ा बदलाव किया है। पहले इन प्लान्स की वैधता यूजर के बेस प्लान पर निर्भर थी, लेकिन अब इनकी अलग स्टैंडअलोन वैधता होगी। इसका मतलब है कि अब यह प्लान आपके मौजूदा प्लान के साथ नहीं चलेंगे, बल्कि इनकी खुद की 7 दिनों की वैधता होगी। पहले इन प्लान्स का डेटा यूजर अपने बेस प्लान की पूरी वैधता के दौरान इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन अब इन प्लान्स का डेटा सिर्फ 7 दिनों में खत्म करना होगा। इससे यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि अब डेटा की अवधि कम कर दी गई है।

₹69 और ₹139 प्लान में क्या हुआ बदलाव?

पहले ₹69 प्लान में 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था, जो बेस प्लान की पूरी वैधता तक चलता था, लेकिन अब इसे सिर्फ 7 दिनों में ही इस्तेमाल करना होगा। इसी तरह, ₹139 प्लान में 12GB डेटा मिलता था, लेकिन अब यह भी सिर्फ 7 दिनों के लिए ही वैध होगा। खास बात यह है कि इन दोनों प्लान्स में सिर्फ डेटा मिलता है, इनमें कोई कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं दी जाती। इससे यूजर्स को नुकसान हुआ है क्योंकि पहले वे इन प्लान्स का फायदा लंबे समय तक उठा सकते थे।

₹448 और ₹189 प्लान में क्या बदलाव?

Jio ने अपने ₹448 प्लान की कीमत घटाकर ₹445 कर दी है, जिससे यूजर्स को थोड़ी राहत मिली है। इसके अलावा, कंपनी ने ₹189 प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है, जिसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। इससे जहां कुछ प्लान्स में नुकसान हुआ है, वहीं कुछ में फायदा भी हुआ है। Jio के इन नए बदलावों से यूजर्स को मिली-जुली प्रतिक्रिया हो सकती है। आप हमें बताएं कि Jio के इन बदलावों से आप खुश हैं या निराश

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img