Thursday, September 11, 2025

गुजरात की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट का आरोपी ठेकेदार इंदौर से गिरफ्तार, 22 लोगों की गई थी जान

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में हुई पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मामले में फरार चल रहा ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघवानी को इंदौर के राऊ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद इंदौर भाग आया था और यहां Treasure Township में छिपकर रह रहा था।

यह भी पढ़िए :- MP में बढ़ रहे Job Fraud के केस,15 हज़ार बेरोज़गारों से ₹75 लाख की ठगी

गुजरात पुलिस ने मारा छापा, इंदौर पुलिस ने दिया साथ

गुजरात पुलिस की टीम ने राजेंद्र नगर थाना पुलिस की मदद से रविवार को हरीश को उसके घर से पकड़ा। गुजरात के LCB टीम के PSI आरबी जाडेजा की अगुवाई में छापा मारा गया, जिसमें TI नीरज बिराथरे की टीम ने मदद की।

डीसा में गैरकानूनी फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट

यह अवैध पटाखा फैक्ट्री डीसा, बनासकांठा, गुजरात में चल रही थी। 1 अप्रैल को हुए धमाके में 22 मजदूरों की जान चली गई, और सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इस मामले में फैक्ट्री के मालिक दीपक मोहनानी और उसके पिता खूबचंद मोहनानी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, 10 अप्रैल से मिल सकती है राहत देखे मौसम का हाल

मजदूरों को हारदा से लाता था हरीश

जांच में सामने आया है कि आरोपी हरीश और फैक्ट्री मालिक पिता-पुत्र एक ही समुदाय से हैं और कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। हरीश ने पहले फैक्ट्री साइट की निरीक्षण किया था और कहा था कि यह जगह “कॉटन बम” बनाने के लिए सही है। इसके बाद वो हारदा से मजदूर लाकर फैक्ट्री में भेजता था, और बदले में मोटी कमाई करता था।

अब इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img