Saturday, August 23, 2025

Indore News : इंदौर के ट्रैफिक थाना परिसर में लगी भीषण आग, देखते ही देखते जल गईं 100 से ज्यादा गाड़ियां

Indore News : इंदौर के पश्चिम क्षेत्र स्थित ट्रैफिक पुलिस थाना परिसर में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग उस हिस्से में लगी जहां वर्षों से जब्त किए गए दोपहिया वाहन रखे गए थे। आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में 100 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक पूरा इलाका काले धुएं से घिर चुका था जिसे दो किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।

अब तक नहीं चला आग लगने का कारण

इस हादसे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहले एक वाहन में आग लगी, जो तेजी से फैलकर पास खड़े अन्य वाहनों तक पहुंच गई। वहां खड़े टायरों ने आग को और भड़काया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी जगह को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए और घटनास्थल से दूरी बना ली।

एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग

दमकल की दो गाड़ियों और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि थाना भवन आग की चपेट में नहीं आया, क्योंकि वह कुछ दूरी पर स्थित था। परिसर में आग बुझाने के उचित साधन न होने के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं कर सके। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img