Sonam Raghuvansi : दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच डाली। यह घटना शिलॉन्ग में हुई, लेकिन इसका खुलासा इंदौर और मेघालय पुलिस की सक्रियता से हुआ है। इस पूरे केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सोनम को भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से।
यह भी पढ़िए :- हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने करवाई हत्या, गाज़ीपुर में ढाबे पर मिली सोनम
प्यार में धोखा सोनम और राज का संबंध
सोनम रघुवंशी एक कारोबारी महिला है, जिसकी प्लाईवुड की दुकान है। उसी के यहां बतौर बिलिंग एजेंट काम करता था राज कुशवाहा, जो उम्र में सोनम से 5 साल छोटा है। काम के दौरान ही दोनों में प्रेम संबंध बन गए और धीरे-धीरे इस रिश्ते ने अपराध की दिशा ले ली। सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी।
मर्डर की प्लानिंग और क्रियान्वयन
सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या का प्लान बनाया। राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को इस काम के लिए तैयार किया। इन लोगों को गुवाहाटी भेजा गया, जहां से वे शिलॉन्ग पहुंचे। सोनम और राजा जब छुट्टियां मनाने शिलॉन्ग आए, तो ये तीनों युवक भी वहां पहुंचे और एक बाइक किराए पर ली।
सोनम ने राजा को शिलॉन्ग के मशहूर डबल डेकर रूट की सैर के बहाने एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सोनम फरार हो गई और पुलिस को गुमराह करने के लिए वह रात में सफर करने लगी।
फरारी और गिरफ्तारी नेपाल भागने की थी तैयारी
हत्या के बाद सोनम ने घर से लाखों रुपये नकद और जेवरात लेकर भागने की तैयारी की। वह वाराणसी से गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की कोशिश में थी। इसी दौरान पुलिस ने उसकी गतिविधियों को ट्रैक कर लिया और उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सोनम लगातार बसों से यात्रा कर रही थी ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके।
यह भी पढ़िए :- Indore Metro : फ्री में मेट्रो की सेवा हुई बंद आज से देना होगा किराया जाने किस स्टेशन का कितना
पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी
इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी राजेश डांडोतिया के मुताबिक, मेघालय पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने राज कुशवाहा (नंदबाग निवासी), विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी आनंद कुर्मी को बीना से पकड़ा गया है। इस मामले की जांच मेघालय के सोहरा पुलिस थाने द्वारा की जा रही है। सोनम को भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मेघालय पुलिस के हवाले किया जाएगा।



