Saturday, August 30, 2025

MP News : कुंडम में विकास की नई शुरुआत, 1400 करोड़ की परियोजना और शिक्षा को मिला नया आयाम

MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र कुंडम स्थित कुंडेश्वर धाम में जनहित से जुड़ी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित संदीपनी विद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन का उद्घाटन किया। यह कदम आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।

Also Read :-Surya Mitra Krishi Feeder Yojana : किसान बनेंगे ऊर्जा उत्पादक आ रही नई योजना मिलेगी 7 वर्षों तक ब्याज में छूट

गौर नदी पर बनेगा 1400 करोड़ का बांध किसानों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि गौर नदी पर 1400 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल बांध बनाया जाएगा। यह योजना कुंडम क्षेत्र के साथ-साथ मंडला जिले के ग्रामीण इलाकों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्रदान करेगी। इससे खेती को बढ़ावा मिलेगा और जल संकट झेल रहे गांवों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन पर सहायता राशि बढ़ाने का भी वादा किया।

शिक्षा और तकनीक से जुड़ेगा आदिवासी समाज मिलेगा वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री ने संदीपनी विद्यालय परिसर में अपनी माता के नाम पर नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल आदिवासी बच्चों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाएगा। वहीं आईटीआई के माध्यम से युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाया जाएगा। श्रीकृष्ण के जीवन का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किया और समाज निर्माण में उसके योगदान को सर्वोपरि बताया।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img