Thursday, October 30, 2025

MP Weather : मध्यप्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बिना रुके बरसेगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। वर्तमान में राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश का कारण बना है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आगामी दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती है।

यह भी पढ़िए :- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

मानसून ट्रफ का असर पूरे प्रदेश में

मानसून ट्रफ रेखा वर्तमान में बाड़मेर, कोटा, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यह ट्रफ उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र को भी प्रभावित कर रही है। इसी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

भारी बारिश की चेतावनी

सोमवार को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।

रविवार को कहां-कितनी बारिश

रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक श्योपुर में 28 मिमी, छिंदवाड़ा में 8 मिमी, ग्वालियर में 6 मिमी, भोपाल, रतलाम और उज्जैन में 3-3 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुना और नौगांव में 2 मिमी और सागर व टीकमगढ़ में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में वर्षा का विवरण

बीते 24 घंटों (रविवार सुबह 8:30 बजे तक) में शिवपुरी में सर्वाधिक 118 मिमी बारिश हुई। रतलाम में 108 मिमी, दतिया में 98.9 मिमी, उमरिया में 51.6 मिमी, सतना में 50.1 मिमी, खजुराहो में 48.2 मिमी, बैतूल में 43.6 मिमी, खंडवा में 42 मिमी, टीकमगढ़ में 41 मिमी, गुना में 40 मिमी, नरसिंहपुर में 39 मिमी, नर्मदापुरम में 36.9 मिमी, ग्वालियर में 36.8 मिमी, नौगांव में 36 मिमी, उज्जैन में 34 मिमी, खरगोन में 28.6 मिमी, श्योपुर में 27.4 मिमी, और मंडला में 23.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़िए :- भक्त ने गणेश जी से मांगी चौंकाने वाली मनोकामना, दानपात्र से निकले 1.90 करोड़ रुपये

मौसम विशेषज्ञ की राय

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इसी वजह से मध्यप्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है और यह स्थिति अगले दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img