Sunday, December 7, 2025

Harda News: किसानो को सदन की राजनीति का हिस्सा बनना होगा- केदार सिरोही

Harda News/संवाददाता मदन गौर :- किसानो को सदन की राजनीति का हिस्सा बनना होगा- केदार सिरोहीकिसान नेता केदार सिरोही ने बताया कि हम विदेश से आने के बाद कई साथियो ने मिलकर आम किसान यूनियन का गठन कर किसानो ने कार्य शुरू क़िया, जिसमे समिति अध्यक्ष और सामूहिक नेतृत्व का आधार रखा गया था, कुछ समय मे समझ मे आया की हम एक प्रेशर ग्रुप की तरह काम कर सकते किन्तु पॉलिसी बदलाव का हिस्सा नहीं हो सकते जबकि तक राजनीतिक हिस्सेदारी ना रखे इसलिए मैंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और पार्टी के साथ काम क़िया उसके फायदे यह रहे की हमने किसानो को मेनिफेस्टो मे प्रमुखता से रखवाया, सरकार बनने के बाद शुद्ध का यूद्ध चलवाया, डिजिटल प्लेटफार्म को सीधे फार्मर को एक्सेस करवाया..

यह भी पढ़िए :- Harda News: रामजानकी मंदिर में 15 वर्षों से चली आ रही श्रावण मास मे एक महिना मासपारायण का पाठ की परंपरा

ठीक इसी तरह हमारे बीच के किसान नेता और साथी श्री दर्शन सिंह जी ने भाजपा का साथ लिया और आज वो सांसद बने तो उन्होंने मुंग की फसल खरीदी के लिए सदन मे खुलकर बोले जबकि वह सत्ता दल के नेता है किन्तु उन्होंने किसानो को प्राथमिकता से रखा,जिसका आज किसानो को फायदा मिला, इसलिए मै हमेशा कहता हूँ की प्रतिनिधित्व पर ध्यान दीजिए, सदन मे किसानी सोच के लोगो को भेजिए..

आप देखिए मध्य कई ऐसे विधायक भी है जिनके मुँह मे मुंग भरा था किसानो के लिए बोल नहीं पाए क्योंकि वो प्रोफेशनल है,पॉलिटिक्स मे इन्वेस्टमेंट और रिटर्न्स का काम जानते है जनता हित नहीं जाते है.

यह भी पढ़िए :- Harda News: मुकेश राजपूत विधायक प्रतिनिधि किऐ नियुक्त

इसी तरह मध्य प्रदेश मे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी किसान नेता और हमेशा किसानो की बाते प्रमुखता से उठाते है जिसका फायदा हमने गेंहू और धान मे देखा है..इस बात से मेरा एक ही आशय है नेतृत्व विकसित करो, अन्यथा विकास दूर की कोड़ी रहेगा.

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img