Saturday, August 30, 2025

Harda News: वार्ड क्रमांक 28 में घटिया सड़क निर्माण, कायाकल्प की सड़क और जेसीबी की जांच करने आए अधिकारी

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- वार्ड क्रमांक 28 में घटिया सड़क निर्माण, कायाकल्प की सड़क और जेसीबी की जांच करने आए अधिकारीदिनांक 11/01/2024 को माननीय कलेक्टर महोदय से वार्ड क्रमांक 28 में पीलिया खाल से होते हुए नर्मदापूरम मुख्य मार्ग तक बनने वाली सीसी रोड के घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत विधायक आर.के. दोगने ,नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी और कांग्रेस के पार्षदों ने साथ मिलकर की थी।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: तूफानी बारिश ने पकड़ा जोर, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट, देखे IMD रिपोर्ट

शिकायत के अनुसार, सड़क निर्माण में कुल ₹2 करोड़ 35 लाख का भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में कुल 12 बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी। इसके अलावा, कायाकल्प योजना के तहत बनने वाली एक अन्य सड़क की भी जांच की गई। यह सड़क टॉक चौराहे से नूरी मस्जिद तक की है, जो जांच के दौरान खराब पाई गई।

इसके साथ ही, जेसीबी मशीन की भी जांच की गई, जो मिडिल स्कूल ग्राउंड पर खड़ी पाई गई। यह जेसीबी ट्राली में मलबा भरने के लिए उपयोग की जा रही थी, लेकिन कई घंटों से खड़ी रही और मौके पर कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं था। इस स्थिति की जांच के लिए श्री डी.के. त्रिपाठी, श्री पुष्पराज सिंघादिया, और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़िए :- अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन के साथ धमाकेदार एंट्री करेगी Yamaha की स्कूटर

जांच के समय नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, हरिशचंद्र गुप्ता, और विधायक प्रतिनिधि संजय जैन भी मौजूद थे। सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया, और जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि इस भ्रष्टाचार में कई भाजपा नेताओं का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Also Read :-

Harda News: वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन का निधन

Harda News: कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जिले में किसान जन जागरण यात्रा

Harda News: मुनि श्री वीरसागर जी के सानिध्य में आयोजित हुई जैन समाज के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों की 360° वेलनेस कार्यशाला

Harda News: वार्ड नंबर 16 की पार्षद आशा देवी अमर सिंह मीणा को भूमि पूजन में किया नजरअंदाज, नपा अध्यक्ष की ही पार्टी पार्षदों के खिलाफ साजिश

Harda News: भारतीय किसान संघ ने की सोयाबीन 7000 मूल्य पर खरीदी की मांग,16 सितंबर को प्रदेश की सभी तहसीलो में देंगी ज्ञापन





Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img